Saturday, April 12, 2025
HomeUncategorizedआज का राशिफल : 01 मार्च 2021, सोमवार

आज का राशिफल : 01 मार्च 2021, सोमवार

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यदि आप आज थोड़े से धीरज और सहनशीलता के साथ काम लें तो आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है, लेकिन धीरज बनाये रखना ही सबसे बड़ी चुनौती है ǀ समय भी आपको रेंगता सा अनुभव होगा और आप जिस गति से चाहते हैं, उससे काम नहीं हो पायेंगे ǀ अगर आप जल्दी भी मचाएंगे तो सब गड़बड़ हो जाएगा ǀ खुद को शांत रख पाने की किसी क्रिया के साथ दिन की शुरुआत करें ǀ आप काफी समय से वजन के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपकी सब नेक इच्छाएं शून्य हो जाती हैं क्योंकि आप बहुत सारी स्वादिष्ट चीजों के लालच में आ जाते हैं ǀ आज वजन कम करने के लिए अपनी डाइट की योजना बनाने और व्यायाम का संकल्प लेने का अच्छा समय है ǀ आप इस काम के लिए विशेषज्ञों की सलाह भी लेने वाले हैं और इस काम में आपका काफी पैसा भी खर्च हो सकता है ǀ

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
कोई लगातार पूरी वफादारी,सहायता और समर्थन से आपके साथ बना हुआ है ,आज आपके पास इसका बदला उतारने और उसका साथ देने का एक मौका आएगा ǀ आपको उसका साथ देने में एक मुश्किल स्थिति से भी गुजरना पड़ सकता है, पर अंतत इससे आपका रिश्ता मजबूत ही होगा ǀआपको दया और कृतज्ञता दिखाते हुए बहादुर बने रहना होगा ǀ इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या खा रहे हैं क्योंकि आज पेट और पचान तन्त्र से जुडी दिक्कतें सामने आ सकती हैंे पिछले कुछ समय से आपकी समझ में भी यह बात आ गई है कि आपको अपनी डाइट में काफी सारे बदलाव करने की जरूरत है और आज आपको इसके अच्छे परिणाम दिखाई भी देंगेे इससे आपका मानसिक तनाव कम हो जायेगी जो वास्तव में किसी बाहरी कारण से नहीं था जैसा आप सोचते थे बल्कि आपकी जीवनशैली के ही कारण थाǀ

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और आज आपको इसके लिए कई अच्छी संस्थाओं से प्रस्ताव भी मिलेंगे ǀ छात्रवृति भी मिल सकती है ǀ कोई आपका फायदा उठाने की ताक में है, प्रारम्भिक व्यवस्था करते हुए और सूचनाएं एकत्र करने में सावधान रहें ǀ त्वचा सम्बन्धी छोटी छोटी तकलीफों से आप परेशान हो सकते हैे आज खुद को थोडा हल्का करने की योजना बनाएँेतैलीय पदार्थों से दूर रहें , बाकी आपकी सेहत ठीक ही रहेगीे बहुत सारे पेड़ों वाली जगह पर घूमने से बचें क्योंकि आपको कोई कीड़ा काट सकता है, इससे आपकी त्वचा पर दाने उभर जायंगे आज सावधानी के तौर पर एन्टी-एलर्जिक दवा साथ रख सकते हो , आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेंǀ

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आप अपने गुस्से के कारण तुरंत प्रतिक्रिया देने के मूड में हैं ǀ लेकिन आपके लिए सुझाव यह है कि अपने दिमाग को शांत रखकर गंभीरता से सोचें ǀ आपके पास अच्छी संचार-कुशलता है और इसे अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करें ǀ तनाव घटाने के लिए,किसी साहसिक यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन शारीरिक आनंद के चक्कर में न पड़ें ǀ आप ऐसे ऑनलाइन ग्रुप्स में रुचि रख सकते हैं जो आपको अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैंेआप उनको ज्वाइन भी करेंगेेआप अच्छा खाना खाने की सोचेंगे लेकिन इसके बारे में अधिक न सोचें क्योंकि आप जब तह कठिन शारीरिक मेहनत वाला काम करके कैलोरीज खर्च कर लेते हैं तब तक चिंता की कोई भी बात नही हैेǀ दिन के अंत में सारा काम ख़तम करके आराम की योजना बनाएं ǀ

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज सावधान रहें ǀआपके प्रतिद्वंदी आपके खिलाफ योजनाये बनाकर आपको नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन आप आसानी से उनपर जीत हासिल कर पायेंगे,मजेदार तो यह है कि खुद उन्हें भी आपकी उपलब्धि के लिए आपकी तारीफ करनी होगी ǀ इस गंभीर स्थिति को थोडा हल्का-फुल्का बनाने के लिए दोस्तों के साथ कुछ समय बिताएं ǀ आपने अभी हाल झ्रफिलहाल ही अपनी जीवन शैली में कुछ परिवर्तन किये हैं और आज से उनका असर दिखाई देना शुरु हो जाएगा ǀ आप आज शायद कोई प्रतियोगिता जीतें या पहले से और अच्छा प्रदर्शन करें ǀउन बदलावों से आपकी त्वचा को विशेष लाभ होगा ǀ आपकी फुंसियाँ ठीक हो जायगी या आपकी त्वचा खूबसूरत तरीके से टेन दिखेगी ǀआप स्वस्थ महसूस करेंगे और दिखेंगे भीǀ

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
खुशियाँ मनाने का समय है ǀआपके किसी करीबी की शादी है ǀइस जोड़े को आपसे बहुत शुभकामनाएँ मिलेंगी ǀअगर किसी से प्यार करते हैं तो उससे शादी के बारे में सोच सकते हैं ǀजो पहले से शादीशुदा हैं,उनके लिए पार्टी में मजे करने का समय है ǀ आपकी सेहत बहुत अच्छी है लेकिन आपको इसी सेहतमंद अवस्था का मजा लेते रहने के लिए कुछ आधारभूत सावधानियां तो रखनी ही होंगी ǀ समय पर कदम उठा लेने से आप बिमारियों से बचे रह सकते हैं ǀ अब अपने स्वास्थ्य कार्यक्रम को गंभीरता से लेने का समय है और उन सब अच्छे व्यायामों को शुरू करने का भी जिनके बारे में आप हमेशा से सोचते रहे हो लेकिन कभी उन्हें पूरे करने का उत्साह नही जुटा पाए हो ǀ

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पुरानी और बेकार चीजों को जीवन से हटा देने का समय है ǀ आप किसी पिछली स्थिति से महज किसी अहसान की भावना या मजबूरी के चलते चिपके हुए हैं जो अब आपको कतई पसंद नही है ǀआपको इसमें से बाहर आ पाना मुश्किल लग रहा था ,लेकिन आज आप इस स्थिति से बाहर आने के लायक मानसिक शक्ति जुटा पायेंगे ǀ आपको अपने इस काम में किसी घटना से भी मदद मिलेगी ǀ आप आज सामाजिक रूप से काफी सक्रिय रहेंगे और तैलीय तथा भारी खाने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता हैेआप काफी अल्कोहल भी ले सकते हैंे अधिक मात्रा में पानी पीयेंेकिसी भी यात्रा पर जाने से पहले अपनी नींद पूरी कर लेंे अगर आप अपना दृष्टिकोण सहज रखेंगे तो अच्छे दिखेंगे और अधिक उर्जावान रहेंगेेǀ

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आप आज अपने परिवहन के साधन से परेशान हो सकते हैं ǀअगर कहीं किसी महत्वपूरण काम के लिए जाना है तो अपने लिए वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था कर लें और कोई बैकअप योजना तैयार रखें ǀ आज आप किसी भीतरी उलझन से परेशान हैं,लेकिन शांति बनाये रखें,यह समय जल्दी ही बीत जायेगा ǀ परिवार के साथ समय बिताएं ǀ आप आज अपच से जुडी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं लेकिन आपको यह समझना होगा कि वास्तविक समस्या आपके पाचन तन्त्र की नही,बल्कि उस तनाव तथा चिंता के कारण है जिससे आप जूझ रहे हैं केउसी ये ये स्वास्थ्य समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं केइसीलिए अपने भोजन को बदलने की जगह कुछ मानसिक शांति देने वाले व्यायाम आपके लिए लाभकारी होंगे केसांस वाले व्यायाम विशेष लाभ देंगेǀ

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपको अपनी आरामदायक स्थिति से बाहर आकर कुछ गंभीर प्रयास करने हैं ǀ सावधान रहें कि बिलकुल परम्पराओं के अनुसार चलने से आपको कुछ हासिल नही होगाǀ गंभीर होकर प्रयास करने से ही आपको बहाव के साथ बहते रहने के स्थान पर जीवन जीने की सही भावना आएगी ǀ यह इस समय आपको मुश्किल जरुर लगेगा ,लेकिन अगर एक बार आप यह कर गये तो आपका जीवन ही बदल जाएगा ǀ आपको अपने खाने की ओर तुरंत ध्यान देना होगा । दरअसल आपके शरीर और मन में इकट्ठे हो रहे तनाव का मूल कारण जंक फ़ूड हैेजब तक आप अपने खाने का पैटर्न नहीं बदलते आपकी रिलैक्सेशन की तकनीकें विशेष फायदेमंद नही होंगीेǀ

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
समय कुछ बहादुरी भरे कदम उठाने का है,इसमें हिचकिये मत ǀ इसके स्थान पर ,मजबूत फैसला लीजिये ǀ अवसरों को जाने मत दीजिये ǀइस समय विश्वास पूर्वक लिया गया एक फैसला नाटकीय तरीके से आपकी जिंदगी को बदल सकता है,शायद आपको अभी ये प्रतीत न हो ǀ पुराने संबंधों के बारे में फिर से सोचने और अर्थहीन संबंधों को तोड़ देना ही सही रहेगा ǀ आपके लिए अब स्वास्थ्य सम्बन्धी मसले बहुत महत्वपूर्ण हैं ǀअपने मन को अपने लिए सर्वोतम फिटनेस कार्यक्रम निश्चित करने दें ǀआपके पास अपने सभी मनपसंद व्यंजन खाने के कई मौके आयेंगे लेकिन अब अपने खाने को लेकर काफी सावधान रहें,नही तो खाने का आनंद लेने के स्थान पर आप पाचन तन्त्र से जुडी तकलीफों को भी न्योता दे सकते हैं ǀ

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आप आसानी से आगे होने वाली बातों का अनुमान लगा लेते हैं ǀ आपकी संचार क्षमता भी प्रभावशाली और नजरिया खुला है,इसीलिए जो आप चाहते हैं उसके लिए बहुत मेहनत करें ǀ हमेशा गलतियाँ ढूँढने की फिराक में रहने वाले आक्रामक लोगों के साथ उलझने से बचें ǀ आप आज ऊर्जा और आशा से भरे हैंे यह सकारात्मक भावना आपको पूरे दिन प्रेरित करती रहेगी चाहे आपके रास्ते में कितनी भी बाधाएं आयेंेहालाँकि आपके स्वास्थ्य की स्थिति बहुत अच्छी नही कही जा सकती फिर भी आप बिस्तर पर तो पड़े नही रहेंगेेविशेषज्ञ से सलाह लेकर आप बहुत जल्दी अपने स्वास्थ्य में सुधार कर पायेंगे संतुलित भोजन करेंǀ

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आप बहुत दिनों से आज के दिन के लिए बचत करते आ रहे हैं ǀआज कोई ऐसी ख़ुशी की खबर मिलेगी जो आपके होठो पर मुस्कान और आँखों में आंसू ले आएगी ǀआज आप पुरे दिन दोस्तों और सम्बन्धियों से घिरे रहेंगेǀसमय मजे में बीतेगा लेकिन अपने स्वǀस्थ्य का ध्यान जरूर रखें ǀ आज आपको यह अनुभव होगा कि खुश रहना काफी हद तक शारीरिक स्वास्थ्य पर निर्भर करता है और अगर आप अपनी सेहत के लिए हानिकारक आदतों में लगे रहे तो आप किसी भी चीज का आनंद नही ले पायेंगे ǀआज का दिन उन बदलावों को दिनचर्या में शामिल करने के लिए बहुत अच्छा है जो आपको फिट रहने के लिए जरुरी हैं ǀइसीलिए आज ही उन्हें अपनाने का संकल्प लें ǀ

  • ज्योतिषाचार्य पवन निशान्त

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments