बरसाना। गोवर्धन-बरसाना रोड स्थित रुपनगर बाईपास से वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है। इसके पास से पुलिस ने देशी शराब के 45 पौव्वा बरामद किए हैं। पुलिस ने शराब तस्कर की पहचान अमर सिंह पुत्र हेमरात निवासी नाहरा थाना बरसाना के रुप में की है। पुलिस ने इसे विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
उप निरीक्षक अर्जुन राठी ने बताया कि रुपनगर बाईपास से शराब की तस्करी कर बेचे जाने की लंबे समय से सूचना मिल रही थी। यहां पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही थी। वाहन चैकिंग के दौरान एक प्लास्टिक के बोरे में लोगों को देशी शराब अवैध रुप से बेचता हुआ अमर सिंह को देखा गया। जिसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है।