- पुलिस लाइन में घुड़सवारी सीखने के लिए मांगी स्वीकृति
- घुड़सवारी सीखने का बड़ा कारण बताया महंगा होता पेट्रोल
वाराणसी। लगातार बढती पेट्रोल की कीमतों को लेकर परेशान एक अधिवक्ता ने वाहनों को छोड़ घोड़े से घर से कचहरी जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अधिवक्ता ने एसएसपी से पुलिस लाइन में घुड़सवारी सीखने की स्वीकृति मांगी है। एसएसपी की स्वीकृति मिलने पर वह घोड़ा खरीदकर लाएंगे।
वाराणसी के थाना सिंघोरा क्षेत्र के गांव गरथमा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. हरिश्चन्द्र मौर्या ने नियो न्यूज को बताया कि जहां एक तरफ देशभर में पेट्रोल के दाम लगातार बढ रहे हैं। जिससे अब वाहनों पर चलना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच वाराणसी के एसएसपी ने गत शनिवार को विज्ञापन जारी कर घुड़सवारी सीखने के इच्छुक लोगों को पुलिस लाइन में घुड़सवारी सिखाने की आम लोगों के लिए कही। जिसका शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया। एसएसपी द्वारा जारी विज्ञापन में यह भी कहा गया कि घुड़सवारी सीखने के लिए व्यक्ति को कारण बताना होगा।
रसोई गैस सिलेंडर और महंगा हुआ, 25 रुपए फिर बढे, जानिये नया रेट
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Sunday, 28 February 2021
एक तरफ पेट्रोल के बढते दाम और दूसरी तरफ एसएसपी द्वारा जारी विज्ञापन को देखते हुए उन्होंने एसएसपी से पुलिस लाइन में घुड़सवारी सीखने की स्वीकृति चाही है। जिसमें अधिवक्ता ने कारण स्पष्ट किया है कि उनके घर से कचहरी वाराणसी करीब 20 किलोमीटर दूर है। पेट्रोल महंगा होने के कारण वह घोड़ा खरीदना चाहते हैं। इससे पहले वह पुलिस लाइन में घुड़सवारी सीखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि एसएसपी को भेजे पत्र का कई दिन बीत जाने के बाद भी स्वीकृति या कोई जवाब नहीं आया है। मैं जल्द ही एसएसपी कार्यालय जाकर उनके कार्यालय में प्रस्तुत किए प्रार्थना पत्र की जानकारी लूंगा, इस पर भी बात नहीं बनी तो वह सूचना के अधिकार के तहत एसएसपी कार्यालय से जवाब लेंगे।
7 मार्च को फैमिली कोर्ट में होगा महिलाओं के पारिवारिक वादों का निस्तारण
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Tuesday, 2 March 2021