संसार के अंदर सब तरह के लोग होते है कोई दयावान तो कोई गुणकारी कोई परोपकारी तो कोई पाप करते रहता है।अच्छे आदमी हमेशा नेक कार्य की और लगे रहते है और बुरे लोग हमेशा गलत कार्य की और लगे रहते है। हम बताते है आपको दुनिया के एक ऐसे इंसान के बारे में जो कि बुरा ही नहीं बहुत बुरा था।
ये एक रसिया का महान सम्राट था। ये इतना क्रुर आदमी था कि इसने अपने जीवन में कम से कम 1 लाख से ज्यादा लोगो को अपनी क्रुरता के कारण मार डाला।इस राजा के बारे में कहा जाता है कि जब ये बच्चे कि उम्र के थे उनके शासन मे वहां पर स्थित दरमियान वॉल्कोहॉल नदी में हमेशा लाशे हि लाशो ढेर लगा रहता था
उनहे दर्द भरी चीखे सुनने में इतना आनन्द आता था कि वे छोटे बच्चो को पकडकर छत से हि फेंक देता था वे औरतो तक का बलात्कार भी करता था और फिर उनहे मार देता था उसके बाद उनहे भालूओ को खिला देता था । दुनिया का ये एक महान क्रूर इन्सान था ये राजा तो नाम मात्र का था
इसने अपने जीवन में पाप ही पाप करे है मुगल शाशन कि स्थापना करने वाले बाबर इसके हि वंशज थे तैमूरलंग चाहता था कि सारे संसार मे मुस्लिम धर्म हि हो अगर कोई राजा इस्लाम धर्म को नही मानता था तो वह उस राजा के पास जाकर उसको मारने का कार्य करने लग गया।उसने बगदाद पर हमला करके हजारो लोगो को मौत के घाट उतार दिया उसके द्वारा भारत को भी लुटने का प्रयास किया।