Monday, December 23, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़लखनऊ जेल में बद असंध और फिरोज 8 मार्च को मथुरा कोर्ट...

लखनऊ जेल में बद असंध और फिरोज 8 मार्च को मथुरा कोर्ट में लाए जाएंगे, बी वारंट जारी


मथुरा। केरल जेल से मथुरा लाए गए पीएफआई एजेंट रउफ शरीफ की जमानत के लिए उसके अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत की अपील की है। इसकी सुनवाई के लिए न्यायालय ने 10 मार्च की तारीख दी है। साथ ही पीएफआई एजेंट रउफ शरीफ द्वारा एसटीएफ की रिमांड के दौरान दिए गए बयानों में लखनऊ जेल में बंद असंध और फिरोज का नाम भी सामने आया था। इस पर न्यायालय ने बी वारंट पर लखनऊ जेल में बंद असंध और फिरोज को 8 मार्च को तलब किया है। अब दोनों को एडीजे 1 कोर्ट में 8 मार्च को पेश होना है। पकड़े गए फिरोज और असंध केरल के ही रहने वाले है, जो पहले से ही लखनऊ की जेल में बंद हैं।


शासकीय अधिवक्ता शिवराम तरकर ने बताया कि वही पीएफआई एजेंट सिद्दीकी कप्पन को एडीजे फस्र्ट की कोर्ट में हैंड राइटिंग और वॉयस चैकिंग के लिए पेश किया गया। जिसमें एसटीएफ़ द्वारा वॉयस मिलान के लिए दी गई एप्लीकेशन विदड्रॉ कर ली है साथ ही हैंडराइटिंग के एप्लिकेशन पर कार्यवाही की गई है।

विधानसभा के गेट समीप दरोगा ने खुद को मारी गोली, मौत, सीएम के नाम छोड़ा सुसाइड नोट

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 4 March 2021

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments