Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़हरियाणा में 'लव जिहाद' पर भाजपा और जेजेपी के बीच खींचतान!, डिप्टी...

हरियाणा में ‘लव जिहाद’ पर भाजपा और जेजेपी के बीच खींचतान!, डिप्टी सीएम चौटाला ने जताई आपत्ति

फरीदाबाद। भाजपा शासित हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार यूपी की तर्ज पर राज्य में जबरन धर्मातरण को रोकने के लिए नया ‘लव जिहाद’ बिल विधानसभा में पेश करने जा रही है। लेकिन सरकार की मुख्य सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ‘लव जिहाद’ शब्द पर आपत्ति जताई है।

चौटाला ने कहा कि वह ‘लव जिहाद’ शब्द से सहमत नहीं हैं, जिसे दक्षिणपंथी मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिन्दू महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं ‘लव जिहाद’ नामक शब्द से सहमत नहीं हूं। हमें विशेष रूप से बलपूर्वक कराए जाने वाले धर्मांतरण की जाँच के लिए एक कानून मिलेगा और हम इसका समर्थन करेंगे। यदि कोई स्वेच्छा से धर्मान्तर करता है या किसी अन्य धर्म के साथी से विवाह करने के लिए धर्मांतरण करता है, तो इस पर कोई रोक नहीं है।”

दुष्यंत चौटाला की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब किसान आंदोलन के मुद्दे पर जननायक जनता पार्टी और दुष्यंत चौटाला पहले से ही भाजपा के कदम से नाखुश हैं। चौटाला किसानों की मांगों का समर्थन कर चुके हैं और तीनों कृषि कानूनों की समीक्षा की मांग कर चुके हैं। चौटाला ने तो यहां तक कहा है कि अगर किसानों की बातें नहीं सुनी गईं तो वह सरकार से इस्तीफा दे देंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित कई भाजपा शासित राज्यों ने पहले ही इस तरह के कानूनों को लागू कर दिया है लेकिन हरियाणा में इसकी तैयारी के बाद नूंह जिले में जेजेपी को मुस्लिम समुदाय का विरोध झेलना पड़ रहा है, जहां उसकी बड़ी आबादी है और जेजेपी का वोट बैंक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments