आप ने कई लंबी दिवारो के बारे मे तो सुना ही होगा। दुनिया की सबसे लंबी दिवार जो चीन की दिवार को माना जाता है वेसे ही भारत की सबसे लंबी दिवार के बारे मे भी जाते होगे यह दीवार हैं राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित कुंभलगढ़ की दीवार जो कि दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार हैं।
इसी दिवार से जुडा जो आप को कर देगा हेरान। इस दिवार की बनावट और संरचना को देखते हुए इसे सबसे महान दिवार कहा जाता है कुंभलगढ़ एक किला है, जिसे ‘अजेयगढ़’ भी कहा जाता था क्योकी इस किले पर विजय प्राप्त करना बडा ही कठीन माना जाता है कुंभलगढ़ किले का निर्माण महाराणा कुंभा ने करवाया था इस बनाने में 15 साल का समय लगा है
कहा जाता है की हल्दी घाटी के युद्ध के बाद महाराणा प्रताप काफी समय तक इसी किले में रहे थे। इसके अलावा महाराणा सांगा का बचपन भी इसी किले में बीता था। जैसा की आप को बता दे इस किले में 360 मदिरं है जिनमें से कुछ मदिंर खंडर बन चुके है और ये कुंभलगढ का किला सात दरवाजो से सुरक्षित है
किले में घुसने के लिए बहुत से दरवाजो को पार करके जाना होता है कुभलगढ का किला समुद्रं तल से 1100 मीटर की उचाई पर स्थीत है यह दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार है। इस दीवार की चौड़ाई करीब 15 मीटर है। कहते हैं कि इस पर एक साथ करीब 10 घोड़े दौड़ाए जा सकते हैं।
कुंभलगढ़ किले की दीवार के निर्माण से जुड़ी एक बेहद ही रहस्यमय कहानी है। कहते हैं कि सन् 1443 में महाराणा कुंभा ने जब इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया, तो इसमें बहुत सारी अड़चनें आने लगीं।
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Friday, 5 March 2021