गोवर्धन। राधाकुंड में चोरों के हौसले बुलंद है। चोरों ने रविवार सुबह दिल्ली और फरीदाबाद के दो श्रद्धालु परिवारों को अपना निशाना बनाया। कीमती मोबाइल और हजारों की और सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने श्रद्धालुओं की शिकायत दर्ज नहीं है।
रविवार सुबह फरीदाबाद के सेक्टर 45 निवासी रविन्दर कुमार पुत्र सुरेश कुमार एवं दिल्ली निवासी से सत्यस्वरूप पुत्र गंगाराम अपने परिवार के साथ राधारानी कुंड में स्नान करने के लिए आये थे। दोनों श्रद्धालु परिवार कुंजविहारी महाराज मंदिर से सामने घाटों पर स्नान करने लगे। तभी मौका पाकर चोरों ने श्रद्धालु का कीमती मोबाइल, पंद्रह हजार रुपये व जरूरी सामान चोरी कर ले गए। जब श्रद्धालु कुण्ड में स्नान करने के बाद घाट पर रखे सामान की ओर देखा तो सामान गायब मिला। श्रद्धालु परिवार ने राधाकुंड पुलिस चौकी प्रभारी से जितेन्द्र कुमार तेवतिया से चोरी की घटना से अवगत कराया और घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे दिखाने का आग्रह किया। लेकिन ने सीसीटीवी नहीं दिखाए न ही घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है। श्रद्धालुओं की तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
वृंदावन कुंभ का 9 मार्च को होगा दूसरा शाही स्नान, 250 महामण्डलेश्वर पेशवाई में होंगे शामिल
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 6 March 2021