Thursday, January 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़वृंदावन कुंभ का तृतीय शाही स्नान कल, ट्रैफिक प्लान हुआ लागू, जानिए...

वृंदावन कुंभ का तृतीय शाही स्नान कल, ट्रैफिक प्लान हुआ लागू, जानिए कैसे पहुंचेंगे कुंभ

वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का तीसरा और अंतिम शाही स्नान 13 मार्च को होगा। पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर नगर और कुंभ क्षेत्र की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार यातायात प्लान के मुताबिक 13 मार्च शनिवार और 14 मार्च रविवार को बाहरी वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। प्रवेश मार्गो पर बने पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। वहीं कुछ मार्गों को डायवर्ट किया गया है। यातायात व्यवस्था के लिए कुंभ क्षेत्र से लेकर नगर के प्रवेश मार्गों तक बड़ी संख्या मेंं पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। प्रवेश मार्ग से ई रिक्शा और ऑटो से ही श्रद्धालु मंदिर और कुंभ क्षेत्र पहुंच सकेंगे।

पुलिस प्रशासन के मुताबिक मथुरा मार्ग, मांट मार्ग और छटीकरा मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए स्थाई और अस्थाई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसके अलावा शाही स्नान वाले दिन एवं शनिवार, रविवार को सभी प्रकार के वाहन पास अमान्य रहेंगे। आइए जानते हंै वृंदावन के प्रवेश मार्गों पर वाहनों को खड़ा करने के लिए कहां-कहां है, पार्किग स्थल और किस मार्ग को किया गया डायवर्ट –

  1. एक्सप्रेस – वे से नोएडा की तरफ से आने वाले वाहन जो एनएच 19 से होते हुए गोवर्धन, कोसी, पलवल, फरीदाबाद जाने वाले वाहनो को राया कट से उतारकर लक्ष्मीनगर तिराहा होते हुए कृष्णापुरी तिराहे से टेंक चौराहा से अपने गन्तव्य स्थान तक जाने दिया जायेगा ।
  2. शुक्रवार दिनांक 12-03-2021 की सांय 06.00 बजे से वृन्दावन कट से आने वाली सभी वाहनों को मण्डी पार्किंग स्थल वृन्दावन में पार्क कराया जायेगा ।
  3. शनिवार 13-03-2021 की प्रात: 06.00 बजे से वृन्दावन कट से आने वाले सभी वाहनों को पशु पैंठ पानीगाँव तिराहा पर पार्क कराया जायेगा ।
  4. शुक्रवार दिनांक 12-03-2021 को मथुरा की तरफ से वृन्दावन आने वाले सभी वाहनो को टीएफसी पार्किंग, दारुख पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
  5. शनिवार दिनांक 13-03-2021 को प्रात: 06.00 बजे से मथुरा की तरफ से वृन्दावन आने वाले सभी वाहनो को पागल बाबा पार्किंग, राही पार्किंग, कळक पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
  6. शुक्रवार दिनांक 12-03-2021 को सांय 06.00 बजे से छटीकरा की तरफ से वृन्दावन आने वाले सभी वाहनो को मल्टीलेविल पार्किंग, अन्न पूर्णा पार्किंग में पार्क कराया जायेगा, दोनो पार्किंग भरने पर रायली भारती कट पार्किंग, वैष्णो धाम पार्किंग, गरुढ गोविन्द पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।
    इसके आगे यात्रियों / जनता द्वारा ई-रिक्शा व टैम्पो से अपने निर्धारित स्थान पर जाने की व्यवस्था की गयी है
  7. मल्टी लेवल पार्किंग से ठा0 श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर जाने के लिए-
    अ. मल्टी लेवल पार्किंग से नन्दनवन कट , सुनरख तिराहा, परिक्रमा मार्ग, बाराह घाट, जादौन पार्किंग नं0 3 से प्रवेश कर पार्किंग नं0 2 से वापस इसी रुट पर मल्टी लेवल पार्किंग आयेंगे ।
    इ. मल्टी लेवल पार्किंग से प्रेम मन्दिर तिराहा, रमणरेती चौराहा, हरिनिकुंज चौराहा, बिहारी जी कालौनी से वापस घूमकर देव रेजिडेन्सी होते हुए वापस इसी रुट पर आयेंगे ।
  8. मल्टी लेवल पार्किंग से ई-रिक्शा व टैम्पो से श्रद्धालुओं को कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र के लिये
    मल्टी लेवल पार्किंग से प्रेम मन्दिर तिराहा, सौ फुटा, अटल्ला चौराहा, चुंगी चौराहा, कात्यानी मन्दिर होते हुए इसी
    रुट से वापस जायेंगे ।
  9. सौ शैय्या तिराहा से ठा0 श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर जाने के लिए:-
    सौ फुटा तिराहासे प्रेम मन्दिर तिराहा , रमणरेती चौराहा , हरिनिकुंज चौराहा, बिहारी जी कालौनी से वापस घूमकर देव रेजिडेन्सी होते हुए वापस इसी रुट पर आयेंगे ।
  10. सौ शैय्या तिराहा से कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र जाने के लिये:-
    सौ फुटा तिराहा से अटल्ला चौराहा, चुंगी चौराहा, कात्यानी मन्दिर होते हुए इसी रुट से वापस जायेंगे ।
  11. पशु पैंठ पानीगाँव से ठा0 श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर जाने के लिए –
    यमुना पक्का पुल से कैलाश नगर चौराहा , गौरे दाऊजी चौराहा परिक्रमा मार्ग , तराश मन्दिर , जयपुर मन्दिर , सीएफसी चौराहा, भट्ठर भवन होते हुए इसी रुट से वापस जायेंगे ।
  12. पशु पैंठ पानीगाँव से से कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र जाने के लिये –
    यमुना पक्का पुल से चामुण्डा मन्दिर तिराहा, परिक्रमा मार्ग, पानीघाट तिराहा परिक्रमा मार्ग , मैत्री घर पार्किंग परिक्रमा मार्ग होते हुए इसी रुट से वापस जायेंगे ।
मथुरा की ये खबर भी पढें-

शास्त्रीय नृत्य व संगीत है ईश्वर से जुड़ने का माध्यम : श्री वत्स गोस्वामी

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 11 March 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments