मथुरा। आसान किस्तों में बकाया विद्युत बिल जमा करने के प्रति उपभोक्ताआें को जागरुक करने के लिए विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने साइकिल यात्रा निकार्ली। यह यात्रा होली गेट से शुरु होकर भरतपुर गेट, बंगाली घाट सहिहत कई क्षेत्रों में निकाली गई। इस यात्रा के माध्यम से उपभोक्ताओं को ओटीए स्कीम के बारे में बताया गया।
अब विद्युत उपभोक्ता आसान किस्तों में बकाया विद्युत बिल जमा कर सकते हैं। इसके लिए विभाग ने एक बार फिर ओटीएस योजना शुरु कर की है। इस योजना की अंतिम तिथि 15 मार्च है।
अधिशासी अभियंता मनीष गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ता अगर 15 मार्च तक ओटीएस में पंजीकरण करा लें तो वे 31 मार्च तक बिल जमा करने के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि ओटीएस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपने बिलों को आसान किस्तों के माध्यम से जमा कर सकते हैं।