वृंदावन। सुप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर में रविवार को फिर श्रद्धालु महिला से चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है। मंदिर में दर्शनों के दौरान लुधियाना की महिला के गले से सोने की चेन पार कर कर दी गई। पीड़िता ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
श्रद्धालु महिला प्रीति ने बताया कि वह बाँकेबिहारी मंदिर दर्शनों के लिए गयी थी। मंदिर में भीड़ अधिक होने के कारण किसी अज्ञात ने उसके गले से उसकी एक तोले की सोने की चैन तोड़ ली। जब तक कि वह कुछ समझपाती तब चोर भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।