गोवर्धन। श्रीराधारानी पेट्रोल पंप संचालक एवं समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने गोवर्धन के जतीपुरा क्षेत्र में निर्धन परिवार की बेटी के विवाह संस्कार के लिए जरुरत का सामान देकर सहायता की है। समाजसेवी अब तक गोवर्धन क्षेत्र के विभिन्न गांव में सौ से अधिक गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में सहयोग कर चुके है।
सोमवार को जतीपुरा की सोनिया पुत्री हरि की शादी वृन्दावन होनी है। उन्होंने बताया कि पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। इस पर क्षेत्र के समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने कन्या की शादी में घरेलू सामान खाद्य सामिग्री, साड़ियां, रसाई का सामान आदि की सहायता की है। लड़की के परिजनों ने समाजसेवी का आभार व्यक्त किया।
गोवर्धन क्षेत्र में गरीब व असहाय कन्या की शादी कराने या भूखे को खाद्य सामिग्री पहुंचाने एवं बेघर को घर बनवाने में सहयोग का जिम्मा लिए प्रमुख समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने अबतक गोवर्धन, राधाकुंड, जतीपुरा, गॉंठोली, आन्यौर, नीमगाँव, अडींग, सपेरा नगला आदि गॉव कॉलोनियों में एक सैकड़ा से अधिक गरीब परिवार की लड़िकयों की शादी में सहयोग कर चुके है। राधाकुंड में एक गरीब का घर और लॉकडाउन में एक हजार से अधिक परिवारों को भोजन व खाद्य सामिग्री वितरण कर सहयोग किया था। वहीं प्रमुख समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने बताया कि अगर आपको ईश्वर ने मदत करने के योग्य बनाया है तो गरीब व असहाय लोगों की मदत को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि मुझे ईश्वर ने इस लायक समझा कि मैं किसी के काम आ सकूं। इसलिए मेरे द्वारा भाजपा नेता सुनील भारद्वाज के सहयोग से यह पुनित कार्य किया गया है।
इस अवसर पर हरि, सोनियां, संजय, राजपाल, मधु, अंजली आदि मौजूद थे।
सीएम ऑफिस का फोन कॉल न उठाने पर 25 जिलों के डीएम और 4 कमिश्नर से मांगा जवाब
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Tuesday, 16 March 2021