गोवर्धन। नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (एनयूजेआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी शर्मा गोवर्धन गिरिराज महाराज के दर्शन करने पहुंचे। यहां श्री शर्मा ने गोवर्धन के मुकुट मुखरविन्द मंदिर में पूजा अर्चना की। गोवर्धन प्रेस क्लब के अध्यक्ष परीक्षित कौशिक ने नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी शर्मा का पटुका उढ़ाकर स्वागत किया।
गोवर्धन गिरिराज महाराज की नगरी रासबिहारी शर्मा का पैतृक गांव है। जहां से उनकी यादें जुड़ी हुई हैं। हाल में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी शर्मा द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों का विमोचन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। जिसमें श्रीशर्मा ने पं.बंगाल की राजनीतिक सच्चाई पर आधारित बातें लिखी हैं।
सीएम ऑफिस का फोन कॉल न उठाने पर 25 जिलों के डीएम और 4 कमिश्नर से मांगा जवाब
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Tuesday, 16 March 2021
श्रीशर्मा ने बताया कि उनकी तीनों किताबें पं.बंगाल को लेकर लिखी गई है। किस प्रकार बंगाल में चुनावों के दौरान खून-खराबा होता है। इन किताबों का विमोचन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। इस मौके पर पत्रकार मनोज शर्मा, विष्णु शर्मा, आशु कौशिक एवं मंदिर सेवायत रोहित शर्मा, मुकेश शर्मा, कोकन बाबू आदि मौजूद रहे।