हरिद्वार। बुधवार को एक बार फिर मंडल आयुक्त ने कुंभ की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंंने निरंजनी अखाड़े के सचिव एवं संतों से कुंभ क्षेत्र में और बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव मांगे। उन्होंने संबंधित विभागों को बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
गढ़वाल मंडल के आयुक्त रवि नाथ रमन बुधवार सुबह कुंभ की व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कुंभ से लेकर नगरीय क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था, मीडिया सेंटर, आंतरिक सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया और उन्होंने निरंजनी अखाड़ा में जाकर अखाड़ों की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की।
निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि कमिश्नर साहब को हमने शहर की टूटी सड़कें बिजली पानी व शौचालय आदि की समस्या को लेकर चर्चा की और उन्होंने हमें सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुचारू करने का आश्वासन दिया।