मथुरा। बस से लखनऊ से आगरा आ रहा एक मैकेनिक जहर खुरानी का शिकार हो गया। बस परिचालक द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां 24 घंटे के बाद पीड़ित को होश आ सका। पुलिस जहरखुरानी के शिकार हुई युवक से पूछताछ कर रही है।
जिला अस्पताल में उपचार करा रहे पीड़ित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका नाम अरुण वर्मा है। वह लखनऊ के प्रतापगढ थाना क्षेत्र के जानकीपुरा का रहने वाला है। वह मैकेनिक के कार्य से लखनऊ से आगरा आ रहा था कि रास्ते में हाईवे पर बस रुकी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसको चाय पिलाई। चाय पीने के बाद वह बस में बैठ गया और फिर बेहोश हो गया। बस मथुरा में आकर रुकी तो बस कंडक्टर द्वारा देखा गया कि यह व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है।
आगरा के एक मंदिर परिसर में कुल्हाड़ी से काटकर साधु की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Wednesday, 17 March 2021
बस कंडक्टर ने 108 पर फोन कॉल करके पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसे मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अरुण ने बताया कि उसकी जेब में करीब 10 हजार रुपए थे, जिसे अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए। फिलहाल अरुण का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।