वृंदावन। ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा आज गुरुवार शाम 4 बजे से विराट एवं भव्य विप्र नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें विप्र समाज के राष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित होंगे। विप्र महिला शक्ति एवं युवा शक्ति भी भगवान परशुराम एवं भगवान वामन का सुसज्जित डोलाआें के साथ पदयात्रा कर विप्र एकता का राष्ट्र व्यापी संदेश देंगे।
कुम्भ विप्र शोभायात्रा के संयोजक शिक्षाविद पं सत्यभान शर्मा एवं नागेंद्र महाराज ने संयुक्त रूप से ब्रजमंडल के सभी विप्र संगठनों के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में इस शोभायात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।
ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आचार्य आनंदवल्लभ गोस्वामी ने बताया कि प्रात: 10 बजे से शिविर के सांस्कृतिक मंच पर विप्र सम्मेलन का आयोजन हो रहा है और सायं शोभायात्रा निकाली जायगी।
विप्र शोभा यात्रा कुम्भ परिसर ब्राह्मण सेवा संघ के शिविर से टटिया स्थान,चुंगी चौराहा,अनाजमंडी,बनखंडी,लोईबाजार,शाहबिहारी,निधिवन,गोपीनाथ,बाजार,ज्ञानगुदड़ी, होते हुए कुम्भ मेला के मुख्य प्रवेश द्वार से कुम्भ परिसर में प्रवेश करते हुए ब्राह्मण सेवा संघ के शिविर में सम्पन्न होगी।