Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतसंस्कृति विश्वविद्यालय गूंजा ठहाकों से, संगीत पर झूमे श्रोता

संस्कृति विश्वविद्यालय गूंजा ठहाकों से, संगीत पर झूमे श्रोता


मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के वार्षिक आयोजन ‘स्पार्क-21’ के अतंर्गत मुख्य मैदान पर देर रात तक हास्य कवि अहसान कुराशी की कविताओं और डीजे स्यू के धमाकेदार संगीत ने अपना जादू बिखेरा। हास्य कवि अहसान कुरैशी के द्वारा अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रस्तुत की गईं कविताओं ने लोगों को हंसाते-हंसाते पेट में बल डाल दिए तो दूसरी ओर प्रसिद्ध डीजे स्यू के संगीत पर विद्यार्थी ही नहीं मौजूद अन्य श्रोता भी थिरकने को मौजूद हो गए।

श्रोताओं के बीच अपनी हास्य रचनाओं से ठहाके लगाने को मजबूर करते हास्य कवि अहसान कुरैशी।


अहसान कुरैशी को हास्य कवि की जगह हास्य कलाकार कहा जय तो ज्यादा उचित होगा। स्टेज पर आते ही उन्होंने अपने अंदाज में लोगों को हंसाना शुरू कर दिया। अपनी कविताओं को विशेष अंदाज में प्रस्तुत करना ही उनकी पहचान है। अपनी हास्य और व्यंग्य रचनाओं से उन्होंने आधुनिक पहनावे, नेताओं के भ्रष्टाचार, कोरोना, पाकिस्तान सबको निशाना बनाया। उनका निराला अंदाज श्रोताओं को इस कदर हंसा रहा था की उनके पेट में बल पड़ रहे थे। उनकी चुटकुलेबाजी पर विद्यार्थी तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।

लगभग एक घंटा हो गया, लेकिन श्रोता उनको छोड़ने को तैयार नहीं थे। अहसान कुरैशी ने विद्यार्थियों और श्रोताओं के बीच जाकर खूब तीखे जुमले सुनाए और सबको खूब हंसाया। इस बीच उन्होंने संस्कृति विश्विद्यालय और देश के शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कुछ गंभीर रचनाएं भी पढ़ीं।

फैशन शो में परिधानों का प्रदर्शन करते छात्र, छात्राएं।


अहसान कुरैशी के स्टेज पर उतरने के बाद तेज संगीत का जादू बिखेरने डीजे स्यू आ गए। युवा छात्र, छात्राएं इसका बहुत देर से इंतजार कर रहे थे। बॉलीवुड मिक्स गीतों की अनवरत प्रस्तुतियों पर विद्यार्थियों के कदम थिरकने लगे। पंजाबी पॉप, तड़कते, भड़कते हिंदी गीतों पर अब छात्र, छात्राएं जमकर नृत्य कर रहे थे। थोड़ी ही देर में मंच के चारों ओर इन जोशीले विद्यार्थियों का कब्जा sa ho गया। चारों ओर तेज संगीत बिखर रहा था और इस संगीत पर झूमते छात्र, छात्राओं की मस्ती थी। सतरंगी रोशनी में तेज संगीत हर किसी को नाचने पर मजबूर कर रहा था। रात के 12 बज चुके थे लेकिन विद्यार्थियों का जोश थमने का नाम ही नही ले रहा था।


इससे पूर्व मंच पर संस्कृति स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग के छात्र,छात्राओं ने स्टाइल वार बॉलीवुड राउंड में खूबसूरत परिधानों की प्रस्तुति कर सबका दिल मोह लिया। वहीं विद्यार्थियों ने ब्रज के पारंपरिक समूह नृत्य और बॉलीवुड के गीतों पर आकर्षक युगल नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं।


संगीत का जादू बिखेरते डीजे स्यु।

विद्यार्थियों की छुपी प्रतिभा को सामने लाता है संस्कृति स्पार्क

मथुरा। संस्कृति स्पार्क 21 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआरडीओ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल ने कहा कि सफल विद्यार्थी के लिए जरूरी है की उसका समग्र विकास हो। मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्कृति विद्यालय मेरा ana होता रहता है, इसलिए मैं यह केहवसक्त हूं कि यहां विद्यार्थी को एक अच्छा नागरिक बनाने के साथ उसके अंदर मोजूद हर एक प्रतिभा को सामने लेकर निखारने का काम किया जाता है। संस्कृति स्पार्क-21 जैसे वार्षिक आयोजन इस काम में बड़े कारगर साबित होते हैं।


संस्कृति विश्विद्यालय के कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने विद्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि आप कुछ भी अच्छा करने की सोच रहे हैं तो उसकी शुरुआत अभी करें, कल पर न टालें। कल कभी नहीं आता। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए हर जरूरत पूरी करने को विश्विद्यालय तैयार है। उन्होंने बताया की शीघ्र ही संस्कृति आयुर्वेद कॉलेज में आधुनिकतम मशीन आ जाएगी। पूर्ण सुविधाओं और उपकरणों से युक्त मल्टी फैसिलिटी सेंटर, इंडोर स्टेडियम, लैब, वेलनेस सेंटर का काम पूर्ण होने जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस शाम का पूरा लुत्फ लेने को भी कहा।

ये भी पढ़ें-

अलर्ट ! इसी सप्ताह निपटा लें बैंक से जुड़े सभी काम, 4 अप्रैल तक सिर्फ 2 दिन होगा काम

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Sunday, 21 March 2021


संस्कृति विश्विद्यालय के प्रतिकुलाधिपति राजेश गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विश्विद्यालय की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, कुलपति डाक्टर राणा सिंह आदि भी मोजूद रहे। कार्यक्रम के का संचालन विवि की शिक्षिका आदित्य पारीख और रजा फैजी ने किया।


इससे पूर्व दोपहर में छात्र-छात्राओं ने इंटरप्रिन्योर इन मी(बिजिनेस प्लान), कबाड़ से जुगाड़, फ्यूचेरिस्टिक माडल, वर्किंग माडल, टी शर्ट पेंटिंग, डिश प्रिपेरिंग, फोटोग्राफी, वर्किंग माडल, ग्लास पेटिंग, शार्ट फिल्म मेकिंग, मोक टेल, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

ये भी पढें –

प्रियंका चोपड़ा की जड़ें भी धार्मिकता से जुड़ी हैं, कहा- भारत में रहकर धर्म को अनदेखा नहीं कर सकते

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Sunday, 21 March 2021

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments