मांट। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे पर चैकिंग अभियान के दौरान 20 मार्च को नोएडा की ओर से आ रहे टाटा ट्रक से लाखों कीमत की अवैध विदेशी शराब का जखीरा जब्त किया है। हरियाणा से तस्करी कर शराब ला रहे एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की है जबकि ट्रक मालिक की तलाश जारी है।
शनिवार शाम को वाहन चैकिंग के दौरान मांट पुलिस ने महाराष्ट्र के रजिस्टे्रेशन नंबर का टाटा ट्रक में हरियाणा मार्गा विदेशी शराब की 1000 पेटी बरामद की है। शराब की तस्करी कर ले जा रहे शिवकुमार जयसवाल पुत्र विजय प्रसाद जयसवाल निवासी उमर सेठ बिल्डिंग कताई खादीपुर, भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में तस्कर शिवकुमार जयसवाल ने बताया कि ट्रक मालिक किशोर सदाशिव बांगर पुत्र सदाशिव बांगर धूले महाराष्ट्र के सााथ मिलकर वह चढीगढ से सस्ती दरों पर अंग्र्रेजी शराब लाकर मांग के आधार पर सप्लाई कर मुनाफा कमाते और आपस में बांट लेते।
मांट थाना प्रभारी भीम सिंह जावला ने बताया कि टाटा ट्रक से एक हजार पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत बाजार में करीब 40 लाख रुपए आंकी जा रही है। ब्लू स्ट्रॉक व्हस्की शराब के साथ ही टाटा ट्रक भी पकड़ा है। महाराष्ट्र ठाणे निवासी शिवकुमार जयसवाल को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जबकि ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है।
37 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, शराब बनाने का सामान बरामद
मांट पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वहद नगला सीरिया गांव से 37 लीटर अवैध शराब बनाकर बिक्री के लिए ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से देशी शराब के 30 पौव्वा, के अलावा शराब बनाने और पैकिंग करने का सामान खाली पव्वा, दो किलो यूरिया, दो ड्रम और 80 ढक्कन बरामद किया है।
थाना प्रभारी भीम सिंह जावला ने बताया देशी अवैध शराब की सप्लाई करने जा रहे मांट थाना क्षेत्र के नगला सीरिया निवासी संजय पुत्र खुशीराम को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो ड्रमों में 37 लीटर देशी अवैध शराब बरामद की है। इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।