वृंदावन। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के कुंभ सेवा शिविर में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रज के समस्त विप्रों ने होली में एकता का संदेश दिया।
महासभा के नगर अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा होली प्रेम सौहार्द एवं समर्पणता एवं प्रेम के प्रतीक का त्यौहार है। सभी भगवान के प्रेम रूपी रंग में रंग करके जब सभी बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों की ओर आगे बढ़ते हैं। यही वस्तुत: एक प्रेम भरी होली है। महासभा के प्रवक्ता पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ संयोजक आचार्य बद्रीश आचार्य यदुनंदन ने कहा कि होली सभी के जीवन में प्रेम का आनंद भरने वाली है।
इस अवसर पर कवियों ने अपने हास्य कविताओं के द्वारा सभी को गुदगुदाया। कवि मोहन मोही, गोपालप्रसाद गोप, रेनू उपाध्याय ने कविता पाठ करके सभी के मन को मोह लिया। शशि शुक्ला एवं परशुराम महासभा महिला मंडल वृंदावन के समस्त महिलाओं ने होली के गीत प्रस्तुत किए। इनके अलावा अर्चना गोस्वामी, बृजरानी गोस्वामी, पार्वती गोस्वामी, प्रेमवती शर्मा, पूनम, हेमलता, देवनाथ, हेमा द्विवेदी आदि ने होली के गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर हरिहर मुद्गल, भागवत प्रवक्ता बालकृष्ण स्वामी, मुकेश शर्मा, रूपकिशोर उपमन्यु, सतीश उपमन्यु, डॉ. विनोद शर्मा, उपेंद्र शास्त्री, बाबूलाल शर्मा, डॉक्टर घनश्याम, सोहनलाल मिश्र, ईश्वर चंद्र रावत, चंद्रपाल आदि उपस्थित थे।