मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन बहुत व्यस्त रहेगा ǀबहुत सारे काम कतार में हैं ǀ आज आपकी सेहत काफी हद तक अच्छी रहेगी।आज माहौल में ही रोमांस बिखरा हुआ हैे आप बहुत सारे मनोरंजक और मजेदार आदमियों के संपर्क में आयेंगे और इनमें से किसी एक के साथ मुलाकात सार्थक साबित हो सकती हैे आज उन परियोजनाओं पर एक अच्छी शुरुआत करें जिनको लंबे समय से आपने ठंडे बस्ते में डाल दिया था । आपके अंदर विवेकि भरा रहेगा भले-बुरे का पूर्व ज्ञान भी कर सकेंगे इसके बावजूद मन अनैतिक कार्यो में भटक सकता है।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आप सृजनात्मक ऊर्जा से भरपूर हैं ,अपनी कल्पनाशक्ति का उपयोग करें ǀइससे आपको ख़ुशी और सौभाग्य दोनों मिलेंगे। आज आपका दिन हैेआपकी किस्मत पूरी तरह आपके साथ है कआपको दोस्तों और ऑफिस में खूब प्रशंसा मिलेगी। समय से और सही खाना खाएंेअगर आपका शरीर स्वस्थ रहेगा तो आप खाने की किसी भी चीज का आनंद ले पायेंगे क आपकी वित्तीय स्थिति में लगातार वृद्धि दिख रही है ।सहयोगी भी आपको सहयोग करेंगे । दो पक्षो में सुलह कराने में आपकी महत्त्वपूर्ण भागीदारी रह सकती है। विरोधी शांत रहेंगे। मन बहलाने के लिये अनैतिक कर्म भी कर सकते है।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यह सोचने और जानने के लिए कि आप अपने जीवन से क्या चाहते हैं,कुछ देर एकांत में बैठें ǀ धन लाभ की कामना संध्या के समय पूर्ण हो जायेगी लेकिन आशा से कुछ कम ही। नौकरी पेशा जातक आवश्यक कार्य से लंबे अवकाश का मन बना सकते है। पारिवारिक वातावरण मध्यम रहेगा। अविवाहितो के लिए रिश्ते आएंगे। आज का दिन विपणन के लिए बहुत ही कारगर साबित हो सकता है जो की आपके व्यसाय को आगे की और ले जा सकता है ।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आपकी सकारात्मकता के कारण नए अवसर मिलेंगे ǀ आपको कोई ऐसी सूचना मिलेगी जिससे आपको अपने पार्टनर के बारे में जानने में मदद मिलेगीे इससे आपका सम्बन्ध बेहतर होगाे आप अपने करियर की एक बड़ी सफलता के कगार पर खड़े है। ये आपके निर्णायक निर्णय पर निर्भर करेगा की आप इसे किस दिशा में ले जाना चाहते है। सामाजिक क्षेत्र से आय के नवीन साधन बनेंगे उच्चवर्ग के लोगो से लाभदायक जान-पहचान होगी। आपके व्यवहार में परिवर्तन आने से लोग आश्चर्य करेंगे।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपको राज समाज से लाभ के साथ-सात: मान-सम्मान भी दिलाएगा। कारोबारी लोग रुके हुए कार्य सहायता मिलने से पूर्ण कर सकेंगे। प्रतिस्पर्धा भी कम रहने से लाभ के आसार बढ़ेंगे। लेन-देन के व्यवहारों से भी निश्चित समय पर धन लाभ हो सकेगा। दाम्पत्य जीवन मे खुशियां बढ़ेंगी। सुख के साधनों की वृद्धि पर खर्च करेंगे। सामाजिक जीवन मे आज आप धनी व्यक्तियों जैसी पहचान बनाएंगे। किसी मांगलिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थिति देंगे। महिला वर्ग भी आज महात्त्वकांक्षाओ की पूर्ति होने पर उत्साहित रहेंगी। जननेंद्रित संबंधित समस्या रह सकती है पानी अधिक पियें।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन लाभदायक रहेगा अकारण क्रोध से बचे अन्यथा लाभ के अवसर का फायदा कम मिलेगा। आपको पुराने परिश्रम का लाभ किसी न किसी रूप में अवश्य मिलेगा। आज व्यवहारिकता से बनाये सम्बन्धों से निकट भविष्य में लाभ की संभावनाएं बनेगी। व्यवसाय से भी मध्यान तक प्रचुर मात्रा में लाभ अर्जित कर पाएंगे। घरेलु कार्यो में व्यस्तता रहेगी सुखोपभोग की वस्तुओ पर खर्च करना पड़ेगा। सामाजिक क्षेत्र पर पारिवारिक स्थिति और ज्यादा बेहतर बनेगी। वाणी एवं व्यवहार की मधुरता किसी को भी आसानी से प्रभावित करेगी। धार्मिक क्षेत्र की यात्रा होगी। सेहत सामान्य रहेगी।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दिन बाधारहित गुजरेगा ǀ यात्रा कर सकते हैं , सार्वजनिक परिवहन से देर हो सकती है ǀ दूसरे विकल्प खुले रखें ǀ आज आपकी सेहत बहुत अच्छी रहने वाली हैे आज का दिन अथलीटों और अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों के लिए बिलकुल उपयुक्त है और उन सबको अच्छी खासी सफलता मिलने की संभावना हैे आप अपने विशाल नेतृत्व के गुणों का प्रयोग करें । संध्या से स्थिति और सुधरने लगेगी रुके कार्य मे गति आने पर लाभ की और संभावना भी बनेगी।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन भी शारीरिक रूप से प्रतिकूल रहेगा। आपने हाल ही में जो कड़ी मेहनत की है , उसकी हर दिशा से सराहना होगी । आपको एक बोनस या एक लंबे समय से वेतन वृद्धि की चाह थी वो पूरी हो सकती है । हाथ पैरों में भी शिथिलता रहेगी जिससे दैनिक कार्य कुछ प्रभावित रहेंगे । पारिवारिक वातावरण अधिक भावुक रहेगा। घर के सदस्य आपसी परेशानी को समझेंगे जीवनसाथी से सुख मिलेगा। आराम व नींद में कमी न आने दें। ठंड से बचाव करें।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
दिन व्यावसायिक दृष्टिकोण से आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज के दिन आप अपनी वाकपटुता और मीठी वाणी से लाभप्रद व्यापारिक सम्बंध विकसित कर सकेंगे। जो भविष्य के लिए भी हितकर रहेंगे। आज आप में वैचारिक निखार आएगा। परिजनों से सम्बन्ध मधुर रहेंगे। शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे। सांसारिक सुख सुविधाओं की वस्तुएं संकलित करने पर धन खर्च होगा। विवाहोत्सुकों के लिए योग्य साथी की तलाश पूरी हो सकती है। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी। भाग्योदयकारक समय रहेगा।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपके हर एक काम में आत्मविश्वास की झलक दिखेगी ǀ कुछ समय पहले तक बहुत मुश्किल दिखने वाली बाधाएं आज आसानी से पार हो जाएंगी ǀ आपकी संवाद कुशलता अब पहले से बेहतर है और आप लोगों को इसके चलते विश्वास में लेकर अपनी बात समझा पायेंगे ǀदिन किसी मुश्किल परियोजना पर काम करने के लिए भी उपयुक्त है ǀ महिलाओ में आत्मबल अधिक रहेगा लेकिन ईष्र्या के कारण कार्य मे गड़बड़ करेंगी। आपको अपने किसी करीबी की अच्छी सेहत की खबर मिलेगी ǀ
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आप स्वयं को अन्य लोगो से श्रेष्ठ आंकेंगे मनमाना व्यवहार करने से बचें। सेहत आज ठीक रहेगी । धन संबंधित लेन-देन में स्पष्टता रखें लिख कर ही करें भूल होने की आशंका है। आप प्रकृति से ही मेहनती हैं और आप जिम्मेदारियों के साथ साथ स्वतंत्रता का भी आनंद लेंगे ǀ आकस्मिक यात्रा हो सकती है। जोड़ तोड़ की नीति से धन लाभ होगा। आप अपनी नौकरी और कैरियर के लिए अधिक से अधिक समय समर्पित करने के कारण अपने प्यार और अपने साथी की अनदेखी कर सकते है ।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप अधिकार जताने के मूड में हैं ǀ आप सबसे आगे रहकर अपना अधिकार जताना चाहते हैं ǀ इस बारे में सावधान रहें कि आपको अभिमानी न समझा जाए ǀ आप रोमांस में अपनी कल्पना का प्रयोग करेंगे तो बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन अपनी कल्पना को रोमांस तक सीमित रखें ।आज आप एक नया सम्बन्ध बना सकते हैंे आप इसके बारे में काफी गंभीर रहेंगे और सम्भावना है कि यह लम्बा चलेगाे आपका कोई ख़ास आपको काफी प्यार करेगा और आप भी उसे प्यार करेंगे । अपने आप को शांत बनाए रखे और अन्य लोगों की जरूरतों पर विचार करें। धन लाभ की उम्मीद नही होने पर भी अचानक होने से आश्चर्यचकित होंगे। घर अथवा रिश्तेदारी मे पूजा पाठ के आयोजन में भाग ले सकते है। महिलाये जल्दबाजी में गलत निर्णय लेने से परेशान हो सकती है। ठंडे प्रदार्थो से परहेज रखें।
- पंडित प्रदीप गंगोटिया, पीताम्बरा पीठ, दतिया