वृृन्दावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में अखिल भारतीय श्री पंच राधाबल्लभीय निर्मोही अखाड़ा के खालसा में महंत लाडली शरण महाराज के सानिध्य में रासलीला का आयोजन गिया गया। जिसमें ब्रज के कलाकारों ने भगवान राधाकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया।
स्वामी देवेंद्र वशिष्ट के निर्देशन में रासलीला का आयोजन शाम 7 बजे से प्रतिदिन किया जा रहा है। जिसके दर्शन करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। रासलीला को देख श्रद्धालु भक्त भावविभोर हो गए और झूमने लगे। इससे पहले महंत लाड़ली शरण महाराज ने रासलीला के महत्व पर प्रकाश डाला।