आगरा। बुधवार सुबह लगभग चार बजे थाना मटसेना के क्षेत्र में दतावली गांव के पास तेज गति से आ रही डबल डेकर बस खड़े ट्रक में घुस गई। इस जबर्दस्त टक्कर से बस में सो रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में लगभग 11 यात्री घायल हो गए, इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को संयुक्त चिकित्सालय भेजा है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात्रि गुड़गांव से लगभग 50 से अधिक यात्री बस में सवार होकर पश्चिम बंगाल के मालदा शहर जा रहे थे। पं. बंगाल से अन्य राज्यों में मजदूरी कर रहे ये यात्री मतदान के लिए जा रहे थे। प्रत्याशी द्वारा अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए बाहर जो लोग मजदूरी करने गए हैं। उन्हें वोट डालने के लिए बुलाया जा रहा है कि तभी डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर हो गई।
हादसे में ये यात्री घायल हो गए
हादसे में तीन बच्चों समेत 11 यात्री घायल हुए हैं। जिनमें नेहरुल पुत्र अली मोहम्मद, शर्मिला पत्नी नेहरूल, सुल्तान पुत्र इब्राहिम, तलून पत्नी मुस्तकीम, मोहम्मद अली पुत्र हामिद अली, उल्फत पुत्र मुस्तकीम, मुस्तकीम पुत्र तस्लीम, अली व दिलबर पुत्र मुस्तकीम, लालू पुत्र कैलाश दास और पुत्र समसुल घायल हुए। सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था देखी। बेहतर उपचार के लिए कुछ घायलों को फिरोजाबाद रेफर कराया गया है।
10 साल के बेटे की हत्या कर पिता ने खुद को लगाई फांसी, पत्नी और छोटा बेटा सोते रहे
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Wednesday, 24 March 2021