मथुरा। सिंधी समाज द्वारा बहादुरपुरा स्थित सिंधी धर्मशाला में सोमवार को स्वतंत्र सेनानी हेमू कलानी का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। सिंधी काउंसलिंग ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमुखदास ने हेमू कलानी की छवि पर पुष्प अर्पित किए मिष्ठान वितरित किया।
उन्होंने बताया कि 19 वर्ष की आयु में स्वतंत्रता संग्राम में जो बलिदान हिरानी ने दिया वह देश के लिए गौरव है। उन्होंने सिंधी समाज से श्री हेमू कलानी के बताए रास्ते पर चलने की अपील की है।
संगठन के उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री ने कहा कि श्री हेमू कलानी के रास्ते पर चले उनके बताए सिद्धांतों का पालन करें। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम देवनानी प्रांतीय अध्यक्ष नारायण दास भवानी, अध्यक्ष राज कोठारी, आगरा के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर तुलसीदास, नारायण दास, गोविंद, नारायणदास लखवानी, रामचंद्र खत्री, बसंत कुमार, जिवत राम, किशन चंद भाटिया, सुदामा खत्री, किशोर सुरानी, इंदिरा देवी, अनीता चावला, अध्यक्ष गीता नथानी सत्यम गंगवानी आदि विशेष रूप उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-10 साल के बेटे की हत्या कर पिता ने खुद को लगाई फांसी, पत्नी और छोटा बेटा सोते रहे
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Wednesday, 24 March 2021