मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर गहमागहमी का महौल बना हुआ है। चुनाव के लिए आरक्षण की अनंतिम सूची जारी होते ही उसके दावे एवं आपत्तियां भी आने लगी हैं। पिछले 2 दिनों में आरक्षण को लेकर करीब 72 से ज्यादा दावे और आपत्तियां आ चुकी हैं और दावे, आपत्तियों का आना लगातार जारी है।
जिला पंचायत राज विभाग द्वारा रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण की नई अनंतिम सूची जारी की गई थी इनमें जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण घोषित किए गए। वहीं शासन स्तर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद क लिए आरक्षण तय किए गए हैं।
10 साल के बेटे की हत्या कर पिता ने खुद को लगाई फांसी, पत्नी और छोटा बेटा सोते रहे
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Wednesday, 24 March 2021
विभाग द्वारा इसमें मंगलवार तक दावे व आपत्तियां मांगी जा रही थी, इसके लिए पिछले 2 दिनों में करीब 6 दर्जन से अधिक ग्रामीणों और दावेदारों ने आपत्तियां एवं दावे प्रस्तुत किए हैं। दावे एवं आपत्तियां जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज विभाग कार्यालय, सभी ब्लॉक मुख्यालय पर लिए जा रहे हैं। विभाग में इनकी गिनती करने सूचीबद्ध किए जाने का कार्य किया जा रहा है। 25 मार्च को जिला स्तरीय समिति विचार कर निर्णय देगी। इसके बाद 26 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
इस समिति में जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी शामिल है जो कि आरक्षण को लेकर के फैसला करेंगे व दावे और आपत्तियों का निस्तारण करेंगे।