Thursday, January 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़एक ऐसा देश जहां गिनकर नही बल्कि तोलकर दिये जाते है पैसे

एक ऐसा देश जहां गिनकर नही बल्कि तोलकर दिये जाते है पैसे

बात करे अगर आज के समय कि तो महगाई इतनी बढती जा रही है कि गरीब व्यक्ति तो और भी गरीब होता जा रहा है और अमीर और भी अमीर होता जा रहा है परन्तु आज हम आप को ऐसे देश के बारें में बताने जा रहे है जहां पैसे को तोलकर दिया जाता है आइऐ जानते है आखीर कोनसा है वो देश।

बात करें पैसो कि तो पैसो कि किमत से तो आप लोग अच्छे से वाकिफ होगे अगर आप से कहा जाये  कि कोई भी सामान लेना हो तो उस सामन के बराबर पैसे को तोला जाऐ शायद यह सुनकर हैरानी सी हो जाती है कि इतनी महगाई के बावजुद भी ऐसा हो रहा है परन्तु यह सही है।

अमेरिकी महाद्वीप का यह देश वेनेजुएला है। करीब तीन करोड़ की आबादी वाले वेनेजुएला में इस संकट की जड़ें 2014 तक जाती हैं जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में दो-तिहाई तक की गिरावट आ गई थी। इससे वेनेजुएला की आय पर काफी बुरा असर पड़ा।

दुनिया में तेल के सबसे बड़े भंडार यहां पर हैं लेकिन बीते दो साल के दौरान तेल की बिक्री से होने वाली वेनेजुएला की आमदनी करीब 40 फीसदी घट गई है। इसका असर उसकी मुद्रा बॉलिवर पर पड़ा है जिसकी कीमत लगातार गिरती जा रही है।

वेनेजुएला की करेंसी इतनी गिर गई है की कई जगह नोट गिनकर नहीं बल्कि तौलकर लिए जा रहे हैं। लोग अपने किचन का सामान भी बहुत पैसे देने के बाद ही ले पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

गुलाल की घनघोर घटा, रंगों की बौछार के बीच हुई बरसाना में लठामार होली, छाया उल्लास

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Tuesday, 23 March 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments