हमारी ये दुनिया बहुत बड़ी है और इस दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी हंै, जिनके बारे में आज से पहले न सुना ही होगा और न पढ़ा होगा। ये जगहें दुनिया की बहुत ही अलग और अजीब होती है जिनके बारे में जानने के बाद भी उन पर विश्वास करना आसान नहीं होता है। आज हम भी आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही अलग और अजीब है।
हमारी इस दुनिया में हर जगह शादी के अनेकों रीति रिवाज है उनमें से कुछ ऐसे रिवाज या परम्पराएं है जिनके बारे में जानने के बाद हमें हैरानी होती है हालांकि वहां के लोग लाखों सालों से चल रही परम्पराओं की वजह से उन्हें निभाते आ रहे है। आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी जगह की परम्परा के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा और जानने के बाद हैरानी होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की कांगेरघाटी की जहां पर ये परंपरा प्रचलित है। हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर परंपरा के नाम पर पानी को साक्षी मान कर भाई-बहन की आपस में शादी कर दी जाती है। ये प्रथा यहाँ के आसपास के इलाको में रहने वाले धुरवा समाज के लोग निभाते है। समाज के लोग अपनी बेटियों की शादी फुफेरे और मौसेरे भाई से शादी करवा देते है। अगर कोई इस शादी का विरोध करता है तो उसको सजा दी जाती है।