Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षा जगतजीएलए के 15 से अधिक छात्रों को ‘गेट‘ परीक्षा में सफलता

जीएलए के 15 से अधिक छात्रों को ‘गेट‘ परीक्षा में सफलता


मथुरा। उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण के लिए प्रख्यात जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीटेक के 15 से अधिक विद्यार्थियों ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट ऑफ़ इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा के घोषित परिणामों में शानदार सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अल्यूमिनाई छात्र आशीष कुमार ने भी आल इंडिया में 72वीं रैंक हासिल की है।


विश्वविद्यालय में बीटेक मैकेनिकल के छात्र अजित सिंह, इलेक्ट्राॅनिक एण्ड कम्युनिकेशन की छात्रा साक्षी अग्रवाल, सिविल के छात्र नवीन कुमार, इलेक्ट्राॅनिक एण्ड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र शिवम् राजपूत ने बताया कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा की उत्कृष्ट शिक्षा के बल पर उन्होंने गेट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। सभी छात्र अपनी इस सफलता के पीछे अपने शिक्षकों और माता-पिता का अशीर्वाद मानते हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई के दौरान संस्थान के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा है। अतिरिक्त क्लासेस के माध्यम से ट्रेंनिंग एण्ड डेवलपमेंट (टीएंडडी) की टीम छात्रों को परीक्षा सफलता हासिल करने के लिए तैयार करती है।


जीएलए के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नीरज अग्रवाल ने ‘गेट‘ एग्जाम में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्रों को शुभकामनायें प्रदान की। उन्होंने कहा कि ऊंची सोच, कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय ही किसी विद्यार्थी को सफलता की ओर ले जाते हैं। विद्यार्थी के विचार, उसकी दृष्टि कई बार उसके जीवन की दशा और दिशा निर्धारित करती हैं।


इस अवसर पर बीटेक और एमटेक के सभी विभागों के पदाधिकारी डाॅ. सुधीर कुमार गोयल्र, डाॅ. प्यूष सिंघल, डाॅ. आनंद सिंह जलाल, प्रो. विनय कुमार देवलिया, डाॅ. संजय कुमार मौर्या एवं शिक्षकों ने छात्रों की सफलता की प्रशंषा की।


इनको मिली ‘गेट‘ परीक्षा में सफलता

बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के छात्र/छात्रा अजय कुमार, अवनी सिंह, अनुकृति पाठक। सिविल इंजीनियरिंग के स्रिजन विश्वास, नवीन कुमार। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से मुकुल चौधरी, अमितेश कुमार पाण्डेय, दीपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रखर सिंह, अजित सिंह। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से शिवम् राजपूत। इलेक्ट्रिकल एण्ड कम्युनिकेशन से साक्षी अग्रवाल, अभि कुमार शर्मा आदि ने ‘गेट‘ परीक्षा में सफलता हासिल की है।


छात्र आशीष की गेट में आल इंडिया 72वीं रैंक

विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रहे आशीष कुमार ने आल इंडिया 72वीं रैंक हासिल कर अपने माता पिता और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र ने बताया कि एक दो वर्ष बाद ही सही, लेकिन पढ़ाई लगन और निष्ठा से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए जीएलए में तो पढ़ाई के दौरान बेहतर तैयारी चल ही रही थी, लेकिन इसके बाद भी तैयारी अनवरत रही और आल इंडिया 72वीं रैंक हासिल हुई। इस सफलता में माता-पिता और गुरूजनों का आशीर्वाद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments