मथुरा। सदर बाजार में प्राचीन ठाकुर बनविहारी महाराज मंदिर में विभिन्न धािर्मक आयोजनों के मध्य फूलडोल मेला का आयोजन किया गया। मेला के अन्तर्गत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निकले भगवान बन बिहारी महाराज के डोला का जगह-जगह भक्तों ने स्वागत किया। भव्य एवं आकर्षित झांकियां देख भक्त भावविभोर हुए। वहीं डोला के साथ बैंडबाजों की धुन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया।
शाम करीब 7 बजे महादेव घाट से शुरु हुए ठा. बनबिहारी महाराज के डोला सवारी छोटा बाजार चौराहे,रिक्शा स्टैंड,अहीरपाड़ा,रेजिमेंटल बाजार होते हुए बड़े बाजार के प्राचीन गंगा मंदिर पर सम्पन्न हुई। इस डोला में भव्य झांकियां लोगों की आकर्षक का केन्द्र रहीं। वहीं अखाड़ों और बैंडबाजों की धुनों पर भक्तजन जमकर झूमे।
अखाड़ेबाजों के हैरतअंगेज करतबों ने श्रद्धालुओं और दर्शकों को दांते तले उंगलियों दबाने पर मजबूर कर दिया। डोला का भक्तों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। वहीं डोला सवारी के मध्य जमकर अबीर गुलाल बरसा।
सभी भक्त गुलाल स सराबोर हो गए। जहां-जहां से होकर डोला निकला वहां का माहौल होलीमय हो गया।
इससे पहले मेले का उद्घाटन नगर आयुक्त अनुनय झा ने बनविहारी महाराज के भव्य डोले की आरती करके किया।
मेले में भारत केशरी देवेन्द्र पहलवान, प्रदीप बंसल, मेलाध्यक्ष दीपक पंडित, संयोजक रविन्द्र गोस्वामी, नरेन्द्र भारद्वाज, मुकेश जैन, गिरीश कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, इंद्रजीत यादव, नीरज सक्सेना, गोपाल गुप्ता, तरुण, चेतन, गौरव शर्मा, मोहन मीना, विशाल, राहुल, मोहित, नरेन्द्र कश्यप, रविन्द्र भारद्वाज, देवेन्द्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।