Saturday, April 12, 2025
HomeUncategorizedद्वारकाधीश मंदिर में होली के रसियाओं के मध्य भक्तों ने खेली होली

द्वारकाधीश मंदिर में होली के रसियाओं के मध्य भक्तों ने खेली होली

मथुरा। ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में ढप की धाप और रसियाओं के गायन के मध्य होली का आयोजन हो रहा है। मंदिर के गोस्वामियों ने भक्तों पर जमकर प्रसादी अबीर गुलाल बरसाया। अपने आराध्य के दर्शनों के साथ होली की मस्ती में भक्तजन सराबोर हो गए।


द्वारकाधीश मंदिर में आयोजित भव्य होली के दौरान बड़ी संख्या में आए भक्तों ने भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए और होली का जमकर लुफ्त उठाया एक दूसरे के ऊपर गुलाल उड़ाया। मंदिर में ब्रज की परंपरा के अनुसार होली बसंत पचंमी से ही शुरु होकर निरंतर चल रहा है। जिसमें मंदिर के सेवायत और भक्तों द्वारा होली के रसियाआें का गायन किया जा रहा है। ढप और ढोल-नगाड़े बजाए हा रहे हैं। गुलाल की बौछारों के मध्य देशभर से आए भक्तजन नृत्यकर होली की मस्ती का भरपूर आनन्द ले रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments