मथुरा। नन्दगांव के कमई गांव में एक विदेशी महिला में कोविड का साउथ अफ्रीकन स्टे्रेन पाए जाने का मामला सामने आया है। इससे मथुरा के स्वास्थ्य मेहकमा में हड़कंप मच गया है। इस तरह का यह पहला केस सामने आया है।
शुक्रवार को नंद गांव के समीप कमई गांव में 50 वर्षीय विदेशी महिला में कोविड का साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन मिला है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 3 मार्च को 50 वर्षीय महिला की कोविड-19 की जाँच वेटेनरी कॉलेज भेजी गई थी जिसकी 5 मार्च को रिपोर्ट आई। उसके बाद शासन के अनुरूप महिला के सेंपल का जीनोमिक सिक्वेंसीज कराया गया। महिला साउथ अफ़्रीकन स्ट्रेन पॉजिटिव पाई गई।
मथुरा में कोरोना के नए स्ट्रेन के पाए जाने से स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गांव में सर्वे कराया जा रहा है और ऐसे लोगों के सैंपल लिए जाएंगे जो लोग महिला के निकट संपर्क में आए हैं। गौरतलब है कि मथुरा में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। अभी तक मथुरा में कोरोना के 76 एक्टिव केस है। 1 दिन में आज नए 19 केस सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर मनीष पौरुष ने बताया कि नंद गांव के कमई गांव में एक विदेशी महिला में पाए गए। साउथ अफ्रीकन स्ट्रेन पाया गया है। जो कि प्रदेश में पहला केस है। गांव की स्कैनिंग की जा रही है।