मथुरा। मथुरा में कोविड-19 के मामले में फिर से बड़ी संख्या में सामने आने लगे हंै साउथ अफीक्रा का कोरोना स्टे्रैन ने भी मथुरा में दस्तक दे दी है। प्रदेश सरकार ने भी नई गाइड लाइन जारी कर दी है। इस बीच जिला अस्पताल में कोरोना की जांच रामभरोसे है। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर और जानकार स्वास्थ्य कर्मियों के बजाय ब्लड बैंक के तीन कर्मचारी कोरोना की जांच कर रहे हैं।
कोरोना की जांच के लिए ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत ब्लड बैंक के दो से तीन कर्मचारी कार्यरत हैं। पूर्व में डॉक्टरों के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत थे लेकिन अब ब्लड बैंक की कर्मचारियों को नियुक्त कर कोरोना की सैंपलिंग की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सैंपलिंग कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि उनकी ड्यूटी ब्लड बैंक में है, लेकिन उनको जबरन सैंपलिंग के लिए लगा दिया गया है। नोडल अधिकारी डॉ. रितु रंजन का कहना है कि ड्यूटी लगाने का कार्य सीएमएस द्वारा किया जाता है । अन्य कोई अधिकारी इस मामले पर बात करने को तैयार नहीें है।