मथुरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक तैयारियों में लगे हंै। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ साथ ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों के नामांकन प्रपत्र ब्लॉक पर उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति जो चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करना चाहता है वह सरकार से निर्धारित धनराशि जमा कर पर्चा ख़रीद सकता है।
पर्चा खरीद की धनराशि सरकार ने आरक्षण के हिसाब से तय की है। वहीं चुनावों की तैयारी करने वाले लोग ब्लॉक पर पहुँच कर वहाँ आरक्षण सूची को देख अन्य जानकारी जुटा रहे हैं।