मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में होली से पूर्व शनिवार को जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया। होली का आनंद लेने के बाद होली की शुभकामनाओं और गीतो के साथ होली की छुट्टी मनाने घर को रवाना हो गए।
संस्कृति विवि के कुलाधिपति सचिन गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, डीन एकेडमिक डा. संजीव कुमार ने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सबको होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आनंद का त्योहार आपके जीवन में खुशी और अच्छे स्वास्थ्य को लेकर आए।
संस्कृति विवि के कुलपति डा. राणा सिंह ने इस मौके पर सभी शिक्षकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों और उनके परिवार के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में डा. सीपी वर्मा, डा. अंबरीश शर्मा, डा. सीपी वर्मा ने होली के गीत सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया। इसी के साथ शिक्षकों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।