Thursday, January 16, 2025
Homeजुर्महाईवे पर खड़ी कार में युवक की लाश मिली, कार से पिस्टल...

हाईवे पर खड़ी कार में युवक की लाश मिली, कार से पिस्टल भी बरामद,घटना से फैली सनसनी

मथुरा। जैंत पुलिस चौकी क्षेत्र में हाईवे पर खड़ी कार में एक युवक की लाश मिली। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की कार से पुलिस को एक पिस्टल भी मिली है। मामले की छानबीन में पुलिस ने मामल की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। उसके पास मिल आधार कार्ड से मृतक की पहचान अहमदाबाद निवासी राहुल बी शर्मा के रुप में हुई है।

मामला मथुरा जनपद के जैंत चौकी क्षेत्र का है। यहां एक कार खड़ी होने की खबर पुलिस को मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। पुलिस को कार के अंदर एक युवक का शव मिला। वहीं पुलिस को एक पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

बताया गया है कि चौकी जैंत में प्रकाश ढाबा के पास कार खड़ी थी। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा है कि युवक के सीधे हाथ में पिस्टल थी और बांई तरफ कनपटी पर गोली का निशान। पुलिस को युवक के पास से आधार कार्ड भी मिला है।

आधार कार्ड राहुल बी शर्मा, निवासी अहमदाबाद का है। पुलिस पूरे प्रकरण की जानकारी जुटा रही है। कार के रजिस्ट्रेशन की जानकारी जुटाई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments