Wednesday, January 15, 2025
HomeUncategorizedउत्तराखण्ड के मुख्य सचिव ने अग्नि अखाड़ा पहुंचकर लिया संतों से आशीर्वाद

उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव ने अग्नि अखाड़ा पहुंचकर लिया संतों से आशीर्वाद

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश शनिवार शाम को हरिपुर कलां स्थित झालावड़ आश्रम में अग्नि अखाड़े की छावनी पहुंचे। जहां उन्होंने साधु-संत से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कुंभ को और दिव्य एवं
भव्य बनाने के लिए सुझाव लिए। इस दौरान सन्तों ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से दिव्य व भव्य कुंभ सकुशल संपन्न होगा।


मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराना हम सभी की प्राथमिकता है। आगामी शाही स्नान पर सभी व्यवस्थाएं अखाड़ों के लिए पूर्ण कर ली जाएंगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जो सुझाव संतों द्वारा मिले हैं, उन पर विचार कर कुंभ के आयोजन को और बेहतर बनाया जाएगा।
इस मौके पर अग्नि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत मुक्तानंद महाराज, सचिव संपूर्णानंद ब्रह्मचारी महाराज, कोषाध्यक्ष परमेश्वरानंद महाराज, मेला प्रभारी सधानानंद महाराज, अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, रामजी शरण शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments