Wednesday, January 15, 2025
HomeUncategorizedयमुना एक्सप्रेस वे अनियंत्रित कार रोडवेज बस से टकराई, 3 की मौत,...

यमुना एक्सप्रेस वे अनियंत्रित कार रोडवेज बस से टकराई, 3 की मौत, 3 हालत गंभीर

मथुरा। रविवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे के माईलस्टोन 99 मांट टोल प्लाजा के समीप एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए रोडवेज बस से टकरा गई। जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत की मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया है जबकि मृतकों को पोस्टामार्टम के लिए भेजा है।


मांट थाना प्रभारी भीम सिंह जावला ने बताया कि रविवार सुबह सवेरे एक कार तेज गति से नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। कि तभी अचानक कार चालक की झपकी लग गई। जिससे कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लाइन पर रोडवेज बस से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोेगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शवों और घायलों की पहचान नहीें हो सकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments