Wednesday, January 15, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ब्रज की होलीचतुर्वेदी समाज का धूमधाम से निकला होली का डोला, जमकर बरसा रंग

चतुर्वेदी समाज का धूमधाम से निकला होली का डोला, जमकर बरसा रंग

मथुरा। श्रीमाथुर चतुर्वेद परिषद द्वारा होली पर्व के अवसर पर रविवार दोपहर विश्राम घाट से धूमधाम के साथ परंपरागत होली महोत्सव शोभायात्रा (होली का डोला) निकाला गया। चतुर्वेदी समाज का डोला निकलने के साथ ही मथुरा शहर रविवार को रंग-गुलाल और उत्साह-उमंग के रंग में रंग गया।


सैकड़ों साल पुरानी परंपरा के अनुसार निकली इस होली का डोला में शामिल लोग खुशियों के रंग में रंग गये। डोले की शुरुआत यमुना जी के प्राचीन विश्राम घाट पर पूजा अर्चना के साथ हुई। शोभायात्रा की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष एवं प्रमुख उद्योगपति महेश पाठक ने की। होली डोला में ब्रज के राजनीतिक, सामाजिक दलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। शोभायात्रा में सबसे आगे उत्सव घोष करता हुआ ढोल-नगाड़ा चल रहा था। इसके पीछे चौबिया पाड़ा क्षेत्र में विराजमान प्राचीन श्रीदशभुजी गणेश की झांकी, ठा. श्रीद्वारिकाधीश महाराज की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। बैंड बाजों और नफीरी शहनाई की धुन पर शोभायात्रा में शामिल मुख्य डोला में श्रीराधा-कृष्ण की मनमोहक छवि विराजमान थी।


शोभायात्रा में रतन कुंड मुहल्ला, गुजराना गली, सती बुर्ज, छोंका पड़ा, तुलसी चबूतरा, सरबनपुरा क्षेत्र के उत्साही युवक मस्ती में नाचते-गाते हुए चल रहे थे। विश्राम घाट से शुरू हुई शोभायात्रा छत्ता बाजार, तिलकद्वार होली दरवाजा, कोतवाली रोड, भरतपुर गेट, घीया मंडी, चौक बाजार, स्वामी घाट होते हुए पुन: विश्राम घाट पर आरती के बाद समाप्त हुई।


शोभायात्रा में गिरधारीलाल पाठक, राकेश तिवारी, योगेंद्र चतुर्वेदी, मनोज चतुर्वेदी सहित सैकड़ों लोग माजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments