हमारी ये दुनिया बहुत बड़ी है और इस दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी है जिनके बारे में आज से पहले ना सुना ही होगा और ना पढ़ा होगा। ये जगहें दुनिया की बहुत ही अलग और अजीब होती है जिनके बारे में जानने के बाद भी उन पर विश्वास करना आसान नहीं होता है।आज हम भी आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत ही अलग और अजीब है। हमारी इस दुनिया में हर जगह शादी के अनेकों रीति रिवाज है उनमें से कुछ ऐसे रिवाज या परम्पराएं है जिनके बारे में जानने के बाद हमें हैरानी होती है
हालांकि वहां के लोग लाखों सालों से चल रही परम्पराओं की वजह से उन्हें निभाते आ रहे है। आज हम आपको एक ऐसी जगह की परंपरा के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हम बात कर रहे है परंपरा ब्रिटेन में 300 साल पुरानी परंपरा हैजिसमें 300 साल पहले डॉकिगं में एक रेस हुई यह रेस अकेले नही होती है बल्कि पत्नी को पीठ पर बिठाकर दोडना होता है 400 मीटर की ये रेस थी जिसमें 150 पति दोडे । इस ऐ रेस में हिस्सा लेने के लिए महिलाओ का वजन कम से कम 50 किलो होना जरूरी होता है।सबसे बडी बात ये की ये इस रेस में हिस्सा लेने के लिए महिलाए अपना वजन 3 महिने पहले से ही कम करने लग जाती है इस प्रतियोगिता में 15 हजार रूपये का इनाम दिया जाता है।