Wednesday, January 15, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ब्रज की होलीफालेन की अनोखी होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

फालेन की अनोखी होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

कोसीकलां। मथुरा के समीप छाता तहसील के गाँव फालेन होली की ऐसी परंपरा जिसे देख लोग दांतों तले अंगुुली दबा जाते हैं। आस्था का ऐसा कौतुहलभरा दृश्य जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु गांव में आते हैं। ऐसी प्रसिद्ध फालेन की होली के आयोजन स्थल पर पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है।

रविवार को फालेन के विश्व प्रसिद्ध पंडा मेले को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा दूर दराज से आने वाले हजारो श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए पर्याप्त व्यवस्था की गई। इस मोके पर पुलिस के द्वारा 6 प्रभारी निरीक्षक, सहित एक दर्जन उपनिरीक्षक, एक प्लाटून पीएसी, 100 पुलिसकर्मी सहित महिला पुलिसकर्मियों को पूरे मेला स्थल में तैनात किया गया। जिसके बाद पूरे मेले परिसर असामाजिक तत्व एवं किसी भी प्रकार की घटना पर विशेष ध्यान दिया गया।

वही इस होलिका दहन स्थल पर उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार एवं पुलिस बल मौजूद है। पुलिस की पर्याप्त पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सोमवार की प्रात 4 बजे भक्त प्रहलाद रूपी मोनू पण्डा धहकती आग से सुरक्षित निकलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments