मथुरा। राधावैली के मंदिर प्रांगण में होली का त्योहार प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया गया। इस अपसर पर भजन संध्या के साथ सुबह लोगों ने खूब गुलाल उड़ाया और जमकर नाचे। हाईवे स्थित राधा वैली में हर वर्ष की भांति जमकर होली खेली गई। इस बार अगर कोई कमी थी तो वो यह, गीले रंग नजर नहीं आए। राधा वैली स्थित कृष्ण-राधा मंदिर पर ही गुलाल के पैकेट ऱख दिए गए थे।
वैली निवासी अपने साथ जेबों में गुलाल की थैलियां लेकर घूम रहे थे और एक दूसरे के लगा रहे थे। वैली निवासियों ने सामूहिक धन संग्रह कर सुबह मथुरा के परंपरागत नाश्ते कचौड़ी, जलेबी, ठंडाई का इंतजाम किया हुआ था। इसी तरह से शाम को सामूहिक भोजन का आयोजन था। वैली निवासियों ने नाश्ते और भोजन का जमकर लुत्फ लिया। इससे एक दिन पूर्व मंदिर के निकट होलिका दहन हुआ। मंदिर के सेवायत गोपाल वल्लभ गोस्वामी द्वारा किए गए मंत्रोच्चार के साथ पूजन और दहन संपन्न हुआ।
श्री बांकेबिहारी मंदिर के दर्शनों का आज से समय बदला, जानिए दर्शनों का समय
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Tuesday, 30 March 2021
इस मौके पर वैली निवासी अशोक अग्रवाल, किशन चतुर्वेदी, संजय खंडेलवाल, ठा. आरके सिंह, अनूप अग्रवाल, विष्णु मित्तल, नंदू अग्रवाल, उमेश भरतिया, विनोद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल मुन्नू अग्रवाल आदि सपत्नीक मौजूद रहे।