Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़नगर पंचायत ने वाटर टैक्स किया दोगुना, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

नगर पंचायत ने वाटर टैक्स किया दोगुना, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

नंदगांव। नगर पंचायत द्वारा जलकर (वाटर टैक्स) बढाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों विरोध किया। लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में जाकर विरोध प्रदर्शन किया। वर्तमान में जलकर 30 रुपया प्रतिमाह था। जिसे नगर पंचायत ने सौ प्रतिशत बढाते हुए 60 रुपया प्रतिमाह कर दिया। कोरोना काल में बढ़े हुए जलकर से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया।

सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए और ईओ बीएन कुशवाह को मूल्यवृद्धि वापस लेने का ज्ञापन सौंपा। ईओ ने जलमूल्य वृद्धि का कारण भी बताया लेकिन स्थानीय लोग मूल्यवृद्धि को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि बच्चू सिंह ने बोर्ड बैठक कर मूल्य वृद्धि वापस लेने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नथोलि भगत, पूर्व चेयरमैन बदन सिंह पहलवान, दानो नेता, भीम चौधरी, मदनलाल, भगीरथ मेम्बर, मोहनश्याम फोरमैन, मोहनश्याम कम्बल, चरणसिंह, रामसिंह, रणवीर, देवीलाल, अमर सिंह, सत्तो मेम्बर, ओमी, चंद्रभान, कुंपी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments