Thursday, April 3, 2025
Homeजुर्मखेत से घर जा रही लड़की का हुआ अपहरण, 2 दिन बीत...

खेत से घर जा रही लड़की का हुआ अपहरण, 2 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं


छाता। शेरगढ़ थाना क्षेत्र में अगरयाला गांव में दो बाइक सवार युवक खेत से घर जा रही एक लड़की का अपहरण कर ले गए। पुलिस पीड़िता का दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि जब वह आरोपियों के घर पहुंचा तो उन्होंने मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल तोड़ दी। लेकिन पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।


अगरयाला गांव निवासी बसीर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गाँव के ही रहने वाले दो युवकों पर उसकी पुत्री का अपहरण कर करने का आरोप लगाया है। पीड़ित बसीर का कहना है कि खेत से अपनी बहनों के साथ घर लौटते वक्त उसकी पुत्री नगीना को गांव के दो युवक अपहरण कर मोटरसाइकिल से ले गए। जब पीड़ित बसीर घटना की शिकायत करने युवकों के घर गया, तो उसके परिजनों ने गंदी गालियां देकर घर से भगा दिया है। पीड़ित ने अपनी पुत्री की बरामदगी और पुत्री के साथ घटना करने वालो के खिलाफ पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित पिता का कहना है कि वह पिछले दो दिनों से शेरगढ थाने के चक्कर लगा रहा है। तहरीर भी दी है, लेकिन पुलिस घटना की अनदेखी कर रही है। न ही उसकी पुत्री का पता लगा सकी है न ही गुमशुदगी दर्ज हो सकी है। इलाका पुलिस किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।

इस संबंध में जब शेरगढ थाना प्रभारी अनुज मलिक से उनके सीयूजी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन सीयूजी नंबर बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments