मथुरा। शादी के 7 साल बाद एक महिला को ससुरालिजनों ने प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल देने का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय पुलिस द्वारा अनसुनी करने पर पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है।
बुधवार को फिर एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता अनामिका सारस्वत ने बताया कि 7 वर्ष पहले उसकी शादी गोविंद सारस्वत से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही गोविंद और उसके परिजन दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। वह परेशान होकर अपने मायके चली गई और उसने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न में मामला दर्ज करा दिया। 29 फरवरी 2020 को जब अनामिका अपनी बच्ची और अपने पिता के साथ पैरवी करने के लिए न्यायालय पहुंची तो न्यायालय से लौटते समय अनामिका के देवर और अन्य ससुराली जनों ने उसके साथ मारपीट की।
युवक ने फेसबुक पर की खुदकुशी करने की पोस्ट, लिखा- पड़ोस की लड़कियां परेशान करती हैं
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Wednesday, 31 March 2021
इस पर पीड़िता ने आरोपी ससुराली जनों के खिलाफ थाना सदर बाजार में मामला दर्ज करा दिया। अनामिका का आरोप है कि पुलिस ने मिलीभगत कर आरोपी देवर का नाम चार्जशीट में से निकाल दिया जिसके चलते वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बुधवार को न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंची है।