मथुरा। भारतीय सांस्कृतिक समाज ट्रस्ट के द्वारा कदम्ब विहार ओम्कारेश्वर कालोनी में होली मिलन समारोह का ओयाजन किया गया। इसमें विभिन्न रंगारंग एवं सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
समारोह में भारतीय सांस्कृतिक समाज के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने अपने से बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मिलन समारोह में समाज के लोगों ने फाग गीत, लोकगीत और फगुवा राग से कार्यक्रम में समां बाध दिया। मौके पर महिलाओं ने भी खूब मस्ती की और होली मिलन के गीतों पर नृत्य किया सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भारतीय सास्कृतिक समाज के मीडिया प्रभारी ने कहा कि होली का त्योहार हमें भाईचारे के साथ साथ एकता का संदेश भी देता है। हमें इस त्यौहार पर आपसी भेद भाव भुलाकर एक दूसरे को गले लगाना चाहिये। हर त्यौहार का अपना एक रंग होता है जिसे आनंद या उल्लास कहते है रंगो के माध्य्म से सास्कृतिक के रंग में रंगकर सारी भिन्नताएं मिट जाती है और सब बस एक रंग के हो जाते है।
इस मौके पर महेश शर्मा,नन्द किशोर शाह, भरत महतो, एस. एन दुबे, मिश्रा, रविंदर सिंह, सुरेश यादव, नागेंद्र चौधरी, श्री दास पर्जापति, पी. के रंजन, डी .एल गुप्ता, संतोष सिंह,अभिषेक मिश्रा, बृजेश बारागी, पिंटू गौतम, मनीष कुमार, अंजनी कुमार पांडेय, महेंदर भगत आदि उपस्थित रहे।