वृंदावन। पुलिस ने दो दिन पहले नगर के सरस्वती विहार कालोनी में गला रेतकर महिला की हत्या के मामले में एक महिला सहित तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस इस केस में अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है।
चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को दहेज हत्यारोपी मृतका की सास ओमवती पत्नी राजकुमार, पति आनन्द पुत्र राजकुमार एवं देवर वेदप्रकाश पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जबकि एक और नामजद की तलाश जारी है।
आपको बता दें कि वृन्दावन के सरस्वती विहार स्थित एक मकान में विवाहिता लक्ष्मी पत्नी आनन्द की हाथ पैर बांधकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर देने मामला दो पहले सामने आया था। इस मामले में मृतका के पिता यमुनापार हयातपुर निवासी विनोद कुमार ने पति, सास, ननद, देवर के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि ससुरालिजन दहेज में एक मोटरसाइकिल, सोने की चेन, अंगूठी की नाजायज मांग को लेकर विवाहिता की हत्या की गई थी।