मथुरा। यूपी में बढते कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रीय लोक अदालत अब 10 अप्रेल से 8 मई तक नहीं लगेंगी। उत्तरप्रदेश में 10 अपे्रल को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित कर अब 8 मई को लगेगी।
यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के सदस्य सचिव अशोक कुमार ने जारी किए हैं। उन्होंने यूपी के सभी जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमनों को भेजे पत्र में कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिए गए निर्देश कि अनुसार देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढते जा रहे हैं। उत्तरप्रदेश में भी कोरोना संकमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियात बरतने की आवश्यकता है। इसलिए 10 अपे्रल को लगने वाली राष्ट्रीय लोकअदालत अब स्थगित कर दी गई है। दस अपे्रल के बजाय राष्ट्रीय लोकअदालत लगने की तारीख अब 8 मई कर दी गई है।