Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की कोरोना संक्रमण से मौत

मथुरा में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की कोरोना संक्रमण से मौत

मथुरा। एंबुलेंस 108 पर ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन
) के रुप में कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इससे एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मृतक बल्देव क्षेत्र के नगला संजा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले डेढ साल से कार्यरत था।


जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस 108 पर तैनात ईएमटी की कोरोना जांच रिपोर्ट 29 मार्च को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे उपचार के लिए आगरा एक एक हॉस्पीटल में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया। यहां हालत में सुधार न होने पर एक अपे्रल को मेदांता हॉस्पीटल दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम दोड़ दिया। मृतक फिरोजाबाद जनपद के नगला सावंत का रहने वाला था।


एंबुलेंस चालक मुकेश एवं ईएमटी बृजमोहन ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण काल में उन्होंने भी लगातार ड्यूटी की थी लेकिन प्रशासन द्वारा उनके लिए किसी तरह की नहीं दी गयी। लेकिन अब जैसे कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है तो सभी एंबुलेंस चालकों को कोरोना महामारी का भय सता रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments