Sunday, March 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी सरकार से की बरसाना के राधारानी मंदिर को अधिग्रहण करने की...

यूपी सरकार से की बरसाना के राधारानी मंदिर को अधिग्रहण करने की मांग, हुई पंचायत

  • बरसाना की लठामार होली में शामिल हों सर्वसमाज के लोग
  • होली को लेकर गाजीपुर गांव में हुई पंचायत

बरसाना। श्रीराधारानी के गाँव बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लठामार होली के विस्तार को लेकर बरसाना से एक किलोमीटर दूर गाजीपुर गाँव में ठाकुरजी की लीला स्थली प्रेम सरोवर पर एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध लठामार होली में सर्वसमाज को शामिल करने के साथ ही बरसाना के राधारानी मंदिर के सरकार द्वारा अधिग्रहण किए जाने की भी योगी सरकार से की मांग की गई है। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।

गतवर्ष 2020 में बरसाना नन्दगाँव के कुछ गोस्वामी समाज के युवाओं द्वारा अन्य वर्ग के लोगों के साथ लठामार होली में शामिल होने को लेकर अभद्रता व हाथापाई की गयी थी और कहा गया की लठामार होली केवल गोस्वामी समाज ही खेल सकता है। जबकि सैकडों वर्षों के इतिहास में लठामार होली सर्वसमाज के लोग खेलते आ रहे है। क्षत्रिय, ब्राह्मण, वैश्य आदि।

वही इस वर्ष भी बरसाना- नन्दगाँव के गोस्वामियों के युवाओं द्वारा बरसाना के अन्य वर्ग के शामिल होने वाले लोगों के साथ अभद्रता व मारपीट की गयी, जिसकी शिकायत शासन – प्रशासन से भी की गयी। वहीं लठामार होली को लेकर अन्य वर्ग के बरसाना ही नही अष्टसखीगाँव के युवा एक बडी संख्या में गोस्वामी समाज के विरोध में खडा होता नजर आ रहा है। बरसाना ही नही अष्ठ सखीगाँव के लोग भी लठामार होली को एक विशेष वर्ग की बताने वालों के विरोध में आने लगे।

प्रेम सरोवर गाजीपुर में हुई पंचायत में शामिल सैकडों लोगों ने आने वाले चुनावों के बाद लठामार होली के विस्तार को लेकर महापंचायत का ऐलान किया और उत्तर प्रदेश सरकार से मन्दिर व मन्दिर की जमीन का अधिग्रहण होने के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार से मन्दिर में आने वाले करोडों, अरबों रुपयों को बरसाना ही नही अष्टसखी गाँव के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाय। ऐसी पंचायत में आवाज उठने लगी।


पंचायत में पदम फौजी सहित गोविंद मुनीम, बिजेंद्र परमार, महेंद्र परमार, हरिओम राजपूत, विजेंदर राजपूत, राधारमन राघव, प्रदीप सैनी,राहुल राजपूत,राकेश ,संजय परमार, मनोज राजपूत,जितेंदर राजपूत,पवन राजपूत,दीपक राजपूत, सचिन राजपूत,सागर राजपूत सैंकड़ो की तादात मे युवा बृजवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments