वृंदावन। रमणरेती क्षेत्र स्थित कृष्ण बलराम रेजीडेंसी स्थित एनजीओ द केयर फाउंउेशन में नौकरी करने वाली युवती की हत्या कर दी गई। युवती के शरीर पर चोट के निशानोें से आश्ांका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ मारपीट की गई है। मृतका की मां ने एनजीओ संचालक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी एनजीओ संचालक को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वृंदावन के रमणरेती क्षेत्र स्थित कृष्ण बलराम रेजीडेंसी में संचालित द केयर फाउंडेशन संचालक सुयश त्रिपाठी पुत्र सत्यदेव त्रिपाठी निवासी ठाणे महाराष्ट्र गुरुवार को एक युवती डॉली को मरणासन्न अवस्था में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचा। युवती के शरीर पर चोटों के निशान देखकर अस्पताल कर्मियों ने मामला संदिग्ध होने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जाते ही हिरासत में ले लिया। इसी बीच उपचार के दौरान युवती दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
एनजीओ संचालक का युवती से फेसबुक के जरिए हुआ था संपर्क
पुलिस के अनुसार जनपद अलीगढ़ के गांव बहादुरपुर थाना अकबराबाद के रहने वाले सुरेश बघेल की पुत्री डॉली का एनजीओ संचालक सुयश त्रिपाठी से करीब तीन माह पूर्व फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ था। सुयश ने युवती को काम पर रख लिया। यहां दोनों एक ही फ्लैट में रहने लगे। गुरूवार को किसी बात को लेकर दोनों में वाद विवाद हो गया और सुयश ने डॉली के साथ मारपीट और गला दबा दिया। इससे वह मरणासन्न अवस्था में पहुंच गई। देर रात पुलिस ने युवती के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी।
कोतवाली प्रभारी ने ये कहा
कोतवाली प्रभारी जगदीश सिंह ने बताया कि मृतका की मां उर्मिला की तहरीर पर पुलिस ने एनजीओ संचालक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लियाा है। एनजीओ संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच एवं पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यूपी सरकार से की बरसाना के राधारानी मंदिर को अधिग्रहण करने की मांग, हुई पंचायत
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Friday, 2 April 2021