कोसीकलां। कृषि उत्पादन मंडी समिति में गेहूं और सरसों की फ़सल की खरीददारी को लेकर मंडी प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं। किसान भी मंडी समिति में अपने खेतों में हुए पैदावार को बेचने के लिए आने लगे हैं। कोसीकलां मंडी समिति ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीस क्रय केन्द्र खोले हैं। इनमें चार क्रय केन्द्र मंडी परिसर में हैं और 16 मंडी समिति से बाहर हैं।

मंडी समिति के सचिव उमेश कुमार ने बताया कि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है। जिससे समय से किसानों की फसल को खरीदा जा सके। मंडी सचिव के मुताबिक कोसी कृषि उत्पादन मंडी में 2 पीसीयू, 1 पीड़ीएफ और एक भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र खोले गए है। जिन्हें 1 अप्रेल को कुर्सी, मेज, चलना गुड़िया और इलेक्ट्रॉनिक कांटे उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे किसानों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। शासन के अनुसार खरीद की समय सीमा 1 अप्रेल से 30 जून निर्धारित की गई है।